सरगुजा में बदस्तूर जारी बाल मजदूरी..फिर मिले 10 बाल श्रमिक…

10 बच्चे बाल मजदूरी करते मिले, विभाग ने की कार्यवाही

अम्बिकापुर

बाल श्रम रोकने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा कई बार मुहीम चालाई जाती है,लोगो को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम भी किये जाते है, शहर की संस्थानों में आप यह साइन बोर्ड भी पढ़ सकते है की “हमारी संस्था में बाल श्रमिक काम नहीं करते है”

बावजूद इसके जिले भर के व्यवसाइयो के द्वारा नाबालिग बच्चो से मजदूरी कराई जा रही है, दरअसल प्रशासन के सुस्त रवय्ये से इन लोगो को कार्यवाही का भी नही रह गया है, लिहाजा साल में एक या दो बार इस तरह की कार्यवाहिया करने की बजाय बाल मजदूरी रोकने के लिए प्रशासन को शख्त कदम उठाने होंगे,

बाल श्रम विशेष दिवस पर श्रम विभाग, पुलिस विभाग एवं आईसीपीएस के संयुक्त कार्यवाही के दौरान जिले के बतौली, लुण्ड्रा, सीतापुर, लखनपुर एवं अम्बिकापुर के मुख्य बाजारों एवं जगहों पर जांच की गई। जहां होटल, ढाबा, गैरेज, किराना दुकान में जांच के दौरान सीतापुर से 4 बच्चे, बतौली से 3 बच्चे, लुण्ड्रा से एक बच्चा, लखनपुर से 2 बच्चे को होटल और ढाबों में काम करते हुये एवं कम मजदूरी पर कार्य करते हुये पाया गया। संयुक्त कार्यवाही के दौरान विभाग ने संबंधित ढाबा एवं होटल संचालक के विरूद्ध प्रकरण बनाते हुये बाल मजदूरी न करने की समझाईश दी। कार्यवाही में श्रम निरीक्षक आरके कनौजिया, पुलिस विभाग से अग्लोदास, श्रीमती कल्पना निकुंज दास, श्रीमती रीता सिन्हा, आईसीपीएस से कूलचंद एक्का व नीरज साहू शामिल थे।