- जिला स्तर के भाजपा नेता ने प्रदेश स्तर के भाजपा नेता पर किया पलटवार
- पोस्ट से लग रहा है सब कुछ नही है ठीक
अम्बिकापुर
कभी कभी सोशल मीडिया साइट्स पर पार्टी की गतिविधियो का प्रचार प्रसार भी समस्या का कारण बन जाता है। जिसका पार्टी इमेज पर क्या प्रभाव पडता है , ये तो सोशल मीडिया साइट मे आने जाने वाले विजिटर भली भाति समझते होगें। मामला सरगुजा भाजपा के पदाधिकारियो की बैठक है , जिस बैठक मे आमंत्रण को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओ ने फेसबुक मे अपनी नाराजगी व्यक्त की है। यही नही भाजपा के वरिष्ठ व पुराने नेताओ की इस नाराजगी पर बैठक मे मौजूद एक पदाधिकारी ने तो उन पर उलटा वार करते हुए तंज भी कस दिया है। फेसबुक पर जारी ये जंग फिलहाल जारी है।
भाजपा पदाधिकारियो की बैठक के खत्म हुए तकरीबन 48 घंटे ही बीते है और यह बैठक फेसबुक पर विवादो मे घिर गई है। बैठक मे वरिष्ठ नेता को सूचना नही देने का विवाद समाने खडा हो गया है। दूसरी ओर एक छोटे पदाधिकारी का वरिष्ठ नेता को दिया गया जवाब इस बात को लोगो के जेहन मे समझने के लिए काफी है कि पार्टी के अंदर कि कडवाहट किस तरह से फेसबुक पर लोगो के सामने आने लगी है। दरअसल सरगुजा भाजपा के अध्यक्ष अखिलेश सोनी ने बुधवार को भाजपा पदाधिकारी और पार्टी के विभिन्न मोर्चा के साथ मण्डल पदाधिकारियो की बैठक बुलाई गई थी। जिसमे आगामी 25 तारिख को होने वाली भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक के लिए प्रदेश कार्यसमिती की बैठक मे हुई निर्णय और निर्देश के बारे मे बताया गया। वैसे तो बैठक मे जिला भाजपा के भी पूरे पदाधिकारियो को सूचना नही दी गई थी । लेकिन अब जब बैठक समाप्त हो गई है तो अम्बिकापुर मे रहने वाले प्रदेश स्तर के नेताओ के साथ वरिष्ठ भाजपाई ने बैठक के तरीके पर सवाल उठाना शुरु कर दिया है। नए जिला अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद बीजेपी के अंदर चल रहे घमासान की खबरे गाहे बगाहे सार्वजनिक स्थलो मे सुनने को मिलती रहती है, लेकिन अब ये घमासान सोशल मीडिया साइट्स मे भी देखने को मिल रहा है।
फेसबुक मे किसने क्या लिखा …
फेसबुक मे 17 जनवरी की शाम 6 बजकर 27 मिनट पर सरगुजा भाजपा के फेसबुक पेज पर एक पोस्ट अपलोड किया गया , जिसमे कुछ फोटो के साथ लिखा गया कि सरगुजा भाजपा के अध्यक्ष श्री अखिलेश सोनी जी की अध्यक्षता मे आज 17 जनरी को सभी मोर्चा के जिला अध्यक्षो और महामंत्रियो की बैठक संपन्न हुई। जिसके बाद पोस्ट मे बतौर कमेंट कुछ लोगो ने भाजाप जिंदाबाद के नारे लगाए, लेकिन उसके कुछ ही समय बाद भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और हस्त शिल्प बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह मेजर ने कहा कि “हमको भी तो बुला लेते ” , जिसके तुरंत बाद उनकी इस बात के समर्थन मे भाजपा के पूर्व पार्षद रविन्द्र भारती ने भी एक पोस्ट किया । जिसमे लिखा था कि “ पार्टी के लोग बडो का सम्मान करना भूल गए है “। वही प्रेम सिंह नामक एक फेसबुक यूजर ने तो यहां तक लिखा कि “ ये लोग आप को सूचना देना उचित नही समझते” । इधर इन सब पोस्ट के बाद सरगुजा भाजपा के संवाद प्रमुख विनोद हर्ष फेसबुक के इस संग्राम के बीच अपने अध्यक्ष के समर्थन मे आ गए औऱ उन्होने लिखा “ बैठक की श्रेणिया निर्धारित ,आमंत्रण से पूर्व प्रदेश स्तर के नेता की गरिमा का ध्यान रखना पडता है , श्री रविन्द्र जी आपकी टिप्पणी आपके अनुभव पर एक प्रश्न चिन्ह है “
खैर फेस बुक मे सरगुजा भाजपा के नेताओ की इस जुबानी जंग को अब तक कई लोग पढ चुके है और लाईक भी कर चुके है, लेकिन पढने और देखने वाले इसको किस लिहाज से लाईक कर रहे है ये तो नही पता, पर इस पोस्ट से सरगुजा भाजपा के अंदर चल रही महाभारत सोशल साईट मे सुर्खिया बटोर रही है