अम्बिकापुर
नगर के सर्किट हाउस में सरगुजा पत्रकार संघ की बैठक मंगलवार 29 सितम्बर को हुई। बैठक में आगामी नवम्बर माह में संघ का एक वर्ष पूर्ण होने पर स्मारिका के प्रकाशन का निर्णय लिया गया। स्मारिका प्रकाशन की तैयारियों को लेकर इस दौरान पत्रकार साथियों ने विचार-विमर्श किया और विषय वस्तु पर चर्चा की। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सरगुजा पत्रकार संघ का एक वर्ष पूर्ण होने पर स्मारिका प्रकाशन के साथ ही संघ की ओर से सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। सांस्कृतिक संध्या आयोजन में स्थानीय कलाकारों के अलावा एकीकृत सरगुजा से भी कलाकारों को मंच प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
पत्रकार साथियों से अपेक्षा व्यक्त की गई कि वे आगामी 2 अक्टूबर 2015, दिन शनिवार को दोपहर 1.30 बजे से आहूत की गई बैठक में ऐसे कलाकारों का नाम व मोबाईल नम्बर साथ लेकर आयेंगे जिन्हें वे सांस्कृतिक संध्या आयोजन में शामिल करने के इच्छुक हों। बैठक में स्मारिका के विषय वस्तु व रूपरेखा से संबंधित आवश्यक बिन्दुओं पर भी प्रकाश डाला गया। स्मारिका सभी वर्ग के लिये उपयोगी व संग्रहनीय हो इस बात पर विशेष ध्यान देने कहा गया। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार स्व. श्याम राव के असामायिक निधन व उनकी कला क्षेत्र में पैठ को स्मरण करते हुये उनके भाई शेखर राव को सरगुजा पत्रकार संघ की सदस्यता देने सर्वसहमति बनी। बैठक में पत्रकार साथियों से आग्रह किया गया कि जिन्होंने छमाही सदस्यता ग्रहण की है वे 10 अक्टूबर तक शेष सदस्यता राशि जमा करायें ताकि नवम्बर माह में पुनः सदस्यता का क्रम शुरू हो सके। बैठक में संघ के कार्यालयीन व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई। इस दौरान संघ के अध्यक्ष अनंग पाल दीक्षित, उपाध्यक्ष मनोज सिंह, लव कुशवाहा , सचिव अमितेष पाण्डेय, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, सहसचिव गिरिजा ठाकुर ,असीम सेन गुप्ता, रितेश वर्मा, रवि गुप्ता, गिरिजा कुमार ठाकुर, मनीष सोनी,, संजय तिवारी, रामप्रवेश विश्वकर्मा, , दीपक सराठे, भानू प्रताप सिंह, दीपक गुप्ता, उपेंद्र गुप्ता सहित अन्य पत्रकार साथी उपस्थित थे।