सूरजपुर (बिट्टू सिंह राजपूत) जिले की प्रतापपुर विकासखडं स्तिथ ग्राम पंचायत कोरंधा के ग्रामीणो ने सोमवार की दोपहर 12 बजे गरीबो के रसोई मे बनने वाला चावल उचित मुल्य कि दुकान से दुकान संचालक को अवैध चावल बेचते देख ग्रामीणों ने हंगमा कर दिया.. इसके बाद चावल खरीदने वाले व्यपारी के गोदाम के पास ग्रामीण इक्कठे होकर दुकान संचालक के खिलाफ उग्र हो गये , इसकी शिकायत ग्रामीण प्रतापपुर SDM को फोन से किये जिसपे SDM पटवारी को वहा भेज मामले कि जाच का आदेश दिये,
चावल हेराफेरी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणो ने बताया कि जिस कार्ड मे एक परिवार का चार लोग का नाम है, उसमे सोसायटी संचालक नेट पर फोटो अपलोड करने के बाद यह कह कर चावल कम कर देता है कि और परिवार का आधार नही जुडा है, हलांकि इस गलती को सोसायटी संचालक ग्रामीणों के बिरोध के बाद अपनी गलती मानते हुऐ दोबारा चावल देने कि बात कही , मगर ग्रामीणो ने SDM द्वारा भेजे गये जाचकर्ता अधिकारी के समक्ष संचालक को हटाने की मांग कि , भटगांव पुलिस व पटवारी ने व्यवसायी के घर से PDS का चावल को जब्त कर पंचनामा बना कर चावल जब्त कर वार्ड पंच को सुपुर्द कर दिया ,
प्रदेश सरकार का महत्वपूर्ण योजना खाद्यानयोजना का बंदरबाट सोसायटी संचालक किस हद तक कर रहे है, यह आज देखने को मिला , आनलाइन होने के बाद भी सोसायटी संचालक गरीबो के हक डकारने का रास्ता बना ही ले रहे है , बहरहाल मामला पीडीएस हेरा फेरी का है लिहाजा आरोपियों पर अपराध दर्ज होना चाहिए.. लेकिन फिलहाल अभी तक एसा कुछ नही हुआ है..
3 बार ले चुका आधार कार्ड , फिर भी बहाना नही जुडा है आधार नंबर
ग्रामीणों ने बताया कि आधार नंबर नही जुडे होने कि बात कह कर सोसायटी संचालक धनुषधारी गुप्ता गुमराह करता रहता है , दो माह से ग्रामीणों को पुर्ण रूप से चावल नही मिल रहा है , जिस घर मे चार सदस्य है उस घर मे संचालक द्वारा मात्र 7किलो देकर भेज दिया जाता है , हलांकि ग्रामीण राशन कार्ड नंबर से PDS के बेबसाइट पर जब चेक किया तो पुरे परिवार का अधार नंबर जुडा हुआ होने कि पुष्टि बता रहा है इसके बाद भी चावल नही दिया जा रहा है ,