प्रशासन के खिलाफ फूटा जनाक्रोश… पटना-भैयाथान मार्ग 5 घंटे से ज्यादा समय तक रहा जाम
महिलाओं ने एसडीएम के वाहन को घेरा.. एसडीएम के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने छोड़ा जाम
भैयाथान (संदीप पाल) जिले के भैयाथान विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बड़सरा के ग्रामीणों को मूलभूत सविधाओं व समस्याओं के समाधान और जिला प्रसाशन की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते आज ग्रामीणों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा जब जिला प्रसाशन को कलेक्टर का जनदर्शन कार्यक्रम में कई बार आवेदन देने के बाद भी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा था। इस से आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने मजबूर होकर आज सुबह 9 बजे से पटना-भैयाथान स्टेट हाइवे रोड पर बड़सरा चौक के समीप चक्काजाम कर दिया और जमकर नारेबाजी करने लगे। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया और यहां देखते ही देखते गाड़ियों की लाइन लग गई । ग्रामीणों की प्रमुख मांगों में बड़सरा-पाण्डवपारा पहुंच मार्ग, झंझरीपारा सड़क, बिजली की लचर व्यवस्था, शाउमावि बड़सरा में डेस्क बेन्च की कमी तथा पेयजल संकट से निवृति हेतु नल जल योजना के संचालन किए जाने को लेकर ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस बीच पुलिस अमले के एसडीओपी जायसवाल, भैयाथान टीआई दीपक पासवान, प्रधान आरक्षक मुन्ना राम समेत अन्य पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे। वहीं लंबे समय तक लगे जाम के कारण मार्ग के दोनों ओर वाहनों का जाम लग गया।
महिलाओं ने घेरा एसडीएम को
भैयाथान एसडीएम ज्योति सिंह को जाम की सूचना मिलने पर वो मौके पर पहुंचीं और प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के उपरांत जब वे जाने लगीं तो ग्रामीण महिलाएं उनके वाहन के समक्ष खड़ी होकर उन्हें घेर लिया और वे त्वरित कार्यवाही की मांग करने लगे।
इस दौरान ग्राम पंचायत बड़सरा के जनपद सदस्य सुरुचि सुनील साहू, सुनील साहू, पूर्व सरपंच जगनारायण सिंह, विनय जायसवाल (बिन्नू), विनय जायसवाल (सोनू), सुशील साहू, शिवकुमार पांडेय, बिजेन्द्र यादव, पूर्व उपसरपंच रामप्रकाश साहू, शिवहरी जायसवाल, मनीष यादव, सुरेश पांडेय, रामप्रताप साहू, जागेश्वर सिंह, गुलाम सिंह, नाहर सिंह, भूपेन्द्र यादव, कन्हैया यादव, जयप्रकाश जायसवाल, कृष्णा कुमार, कमलेश यादव, जितेन्द्र साहू, यशोदा पांडेय, रुकमणी यादव समेत ग्रामीणजन बड़ी संख्या उपस्थित थे।