सचिव व अन्य ने डकारे मजदूरी के 5 लाख

  • मजदूर पहुंचे कलेक्टोरेट, शौचालय व इंदिरा आवास के नाम पर भी वसूली

अम्बिकापुर

रोजगार गारंटी योजना के तहत साल 2015-16 में सड़क, डबरीकरण, गोदी एवं अन्य कार्य में गांव के लगभग 100 मजदूरों ने मजदूरी का काम किया था। जिनकी मजदूरी राशि लगभग 5 लाख रूपये को सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा गबन करने की शिकायत करते हुये मजदूरी राशि दिलाये जाने की मांग लुण्ड्रा विकास खण्ड के दर्जनो मजदूरो ने कलेक्टर से की हैं

कलेक्टर को ज्ञापन सौपने आये मजदूरों ने चर्चा के दौरान बताया कि ग्राम जरहाडीह थाना व तहसील लुण्ड्र में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत 2015 में नवम्बर व दिसम्बर से जनवरी 2016 तक तथा वर्तमान में रोजगार गारंटी का कार्य जारी है। जिसमें सड़क निर्माण, डबरीकरण, गोदी एवं अन्य काम करने के लिए गांव के लगभग 100 मजदूरों ने काम किया था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मजदूरी की राशि को ग्राम सचिव तीरथ राज तिवारी व रोजगार सहायक मनीष गुप्ता द्वारा लगभग 5 लाख रूपये का 100 मजदूरों की मजदूरी गबन कर ली है। इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा पूर्व में सीईओ लुण्ड्रा को दी गई थी। परंतु टाल मटोल किया जा रहा है। यही नहीं रोजगार सहायक, सचिव एवं गांव के पंच राकेश द्वारा इंदिरा आवास, शौचालय निर्माण में ग्रामीणों से प्रति व्यक्ति 900 रूपये वसूली एवं इंदिरा आवास के नाम पर 5-5 हजार रूपये वसूल किये गये है। पैसा वापस मांगने व मजदूरी की राशि मांगने पर सचिव व उसके सहयोगियों द्वारा कहा जाता है कि तुम लोगों को जो करना है कर लो हमारा कोई अधिकारी कुछ नहीं कर सकता है। मै पंचायत के पैसे से सभी अधिकारियों को खरीद लूंगा। आज सैकड़ों ग्रामीण अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता धीरेन्द्र शर्मा के साथ कलेक्टोरेट पहुंच कर कलेक्टर के माध्यम से मुख्मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।