आम जनता तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना पहली प्राथमिकता होगी-श्री अमर अग्रवाल
अम्बिकापुर और राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज को जल्द शुरू किया जाएगा
रायपुर 19 दिसम्बर 2013
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, वाणिज्यिक कर और श्रम मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने आज यहां मंत्रालय में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के तुरंत बाद उन्होंने संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें अपनी प्राथमिकताएं बतायी। श्री अग्रवाल ने कहा कि पिछले कार्यकाल में आम जनता के कल्याण के लिए स्वास्थ्य संबंधी अनेक योजनाएं शुरू की गई थी, उन योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि अम्बिकापुर और राजनांदगांव में मेडिकल कॉलेज को जल्द से जल्द प्रारंभ करने के लिए सभी समुचित उपाय किए जाएंगे। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को समस्त औपचारिकताओं को प्राथमिकता से पूरी करने के निर्देश दिए।
श्री अग्रवाल ने कहा कि पिछले कार्यकाल में 102 महतारी एक्सप्रेस, 104 निःशुल्क चिकित्सा परामर्श सेवा, मुक्तिांजलि, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अनेक अभिनव योजनाएं शुरू की गई थी। इन योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए अब विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों में निजी सार्वजनजिक सहभागिता पर आधारित डायग्नोसिस्ट सेंटर प्रारंभ करने के लिए निविदा जारी की गयी थी। जल्द इस निविदा को अंतिम रूप देकर इसका क्रियान्वयन किया जाएगा। राज्य में छत्तीसगढ़ मेडिकल कार्पोरेशन का भी गठन हो चुका है और इसका कार्य भी प्रारंभ हो गया है। कारपोरेशन के कार्याें में और गति लायी जाएगी। श्री अग्रवाल ने कहा कि संजीवनी कोष के नियमों में बदलाव किया गया है, लेकिन इसकी जानकारी नहीं होने के कारण जरूरतमंद इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैें। इसके लिए भी जागरूकता अभियान चलाकर जरूरतमंद मरीजों को इसका लाभ दिलाया जाएगा।