शुटबाल मे सरगुजा के खिलाडियो का उम्दा प्रदर्शन : बालिकाओ ने जीता स्वर्ण और बालको ने कांस्य

अम्बिकापुर 

शुटबाल में सरगुजा संभाग का शानदार प्रदर्शन

शालेय क्रीडा प्रतियोगिता मे नए खेल की शुरुआत मे ही सरगुजा का कब्जा

खेल प्रेमियो और मार्गदर्शको ने दी बधाई

राजनाॅदगाॅव मे आयोजित 14 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2014 में सरगुजा के शुटबाल के खिलाडियो ने शानदर प्रदर्शन किया है।  इण्डियन फैडरेशन व स्टेट फैडरेशन के सहयोग से छत्तीसगढ़ में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में नविन खेल ‘शुटबाल’ सरगुजा संभाग के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बालिका टीम ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। वही बालक वर्ग के मैच मे काटें के मुकाबले मे संघर्ष भरे प्रदर्शन मे सरगुजा संभाग की टीम ने कांस्य पदक जीता है। गौरतलब है कि बालक वर्ग की टीम का प्रतिनिधित्व शा० बहु ० उ० मा० विद्यालय, अम्बिकापुर के खिलाड़ी कर रहे थे। जिन्होने कान्स पदक जीतकर अपने संस्था नाम रोशन किया है।

इस बडी सफलता के पीछे मल्टी परपज स्कूल अम्बिकापुर के पीटीआई श्री राजेश प्रताप सिंह का महत्वपूर्ण योगदान है। जिन्होने इसी वर्ष शुटबाल खेल के राष्ट्रीय सेमिनार दिल्ली में इस नए खेल का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। और प्रशिक्षण के बाद अपने जिले में शुटबाल टीम बना कर आज उसे बुलंदियो तक पंहुचा दिया है। जिसकी बदौवत बालक बालिका दोनो वर्गो की टीमो ने राजनाॅदगाॅव में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में सरगुजा संभाग के लिए शानदार प्रदर्शन किया है ।

जिस टीम ने राजनांदगांव स्कूल स्टेट गेम्स मे उम्दा प्रदर्शन किया है। उस टीम को बनाने मे शा० उ० मा० विद्यालय अजबनगर के पीटीआई कमल निकुंज और जुबली मेमोरियल, नवापारा की महिला पीटीआई सुश्री मरियम एडिग का महत्वपूर्ण योगदान है। इधर टीम के अच्छे प्रदर्शन पर सहा० क्रीड़ा अधिकारी श्री प्रमेन्द्र बहादुर सिंह,  शा० बहु ० उ० मा० विद्यालय अम्बिकापुर के प्राचार्य व समस्त स्टाफ , संजय पाल, आनंद धर दिवान, संदीप खलखो व सभी खेल प्रेमियों ने” इन खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य कामना करते हुए जीत की बधाई दी है।