रायपुर शिक्षाकर्मियों के द्वारा आन्दोलन वापस लेने के बाद मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने उनके जख्मो पर मरहम लगाते हुए कुछ निर्देश जारी किये है.. सीएम ने सबसे पहले सभी गिरफ्तार शिक्षाकर्मियों की रिहाई व बर्खास्तगी के आदेश को वापस लिए जाने के निर्देश जारी किये है.. इसके अलावा शिक्षाकर्मियों की मांग पर विचार करने के लिये सरकार ने दो कमेटी बनाने का आदेश जारी कर दिया है… जिसमे पहली कमेटी मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनाई गई है, जो संविलियन की मांग पर विचार-विमर्श कर अगले तीन महीने में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी..वहीं शिक्षाकर्मियों की अन्य दूसरी मांगों का अध्ययन करने के लिये पंचायत विभाग के एसीएस आर.पी.मंडल और वित्त विभाग के प्रमुख सचिव अमिताभ जैन की कमेटी बनाई गई है, जो अन्य मांगों का अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत करेगी… इन दोनों कमेटियों के अध्ययन के निष्कर्ष के आधार पर शिक्षाकर्मियों के हितों के लिये सरकार निर्णय लेगी…