शिक्षक पंचायत नगरी निकाय शिक्षक संघ ने किया प्रदर्शन

अम्बिकापुर  

Random Image

नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रांतीय निकाय के आह्वान पर आज अंबिकापुर डाइट मैदान में छत्तीसग़ढ पंचायत व् नगरीय नीकाय  शिक्षक संघ सरगुज ने  दो सूत्रीय मांगों को लेकर  धरना प्रदर्सन किया,,, शिक्षक संघ  ने मांगो में बताया कि मिशन क्रमोंन्तति,,समयमान वेतनमान,,प्रवर श्रेड़ी वेतनमान एवं शिक्षा विभाग में मूल पद पर संविलयन के लिए एक दिवसीय धरना प्रदर्सन  किया गया,,इस दौरान कहा गया कि सभी अपने अधिकारों की लड़ाई हेतु एकजुट हो जाए और अपने लक्ष्य  संविलियन को पाने के लिए कमर कस ले,, शिक्षक संघ ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर वह उपस्थित अधिकारी को  मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपे,, और उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में अपनी मांगों को लेकर राज्य स्तर पर आंदोलन करेंगे।

इस दौरान अरविन्द सिंह, मनोज तिवारी, राकेश दुबे, नाजिम खान, संजय अम्बष्ट, गुड्डा शर्मा, लव गुप्ता, राजेस गुप्ता, उमेश मिश्रा, कमलेश सिंह, अमित सिंह, प्रशांत चतुर्वेदी, सीमा तिर्की, अमित सिंह, अजय मिश्र, लखन  राजवाड़े, राकेस पाण्डेय, सुशील मिश्रा, रमेश याज्ञीक, रणवीर सिंह चौहान, जवाहर खालको, अनीता तिवारी, स्नेहलता, रचना सोनी, रूबीना खातून, मारिया मधुरा,संगीता सिंह, दिव्यलता एक्का, मधु सोनवानी, जामुनी सिंह, शिव गुप्ता, कमलेश किसपोट्टा करण जोगी, चंद्रिका यादव, राम ललन  साहू, अजय तिवारी, मुकेश अग्रावाल, अर्पण तिर्की, आलोक रजत केरकेट्टा, काजेश घोस, विशाल, जीतेन्द्र साहू,वसीम हसन, कुमुन देव, सहित अधिक संख्या में शिक्षक उपस्थित थे,