लोगों के बचत खाते एवं मनरेगा मजदूरों का लाखों रूपये गबन करने का मामला
उदयपुर से क्रांति रावत…….
अम्बिकापुर
विकास खण्ड उदयपुर अंतर्गत शाखा डाकघर केदमा में पदस्थ शाखा डाकपाल नरेश सिंह के द्वारा लाखों रूपये गबन करने का मामला प्रकाश में आया है। मामला वर्ष 2012 का है । ग्राम मरेया एवं सितकालो के 175 मनरेगा के मजदूरों के भुगतान की राशि तीन लाख सत्रह हजार छः सौ अड़तालीस रूपये एवं तीन अन्य लोगों के बचत खातों से पैंतीस सौ पचास रूपये कुल तीन लाख इक्कीस हजार एक सौ रूपये गबन किया गया।
इस संबंध में चौकी प्रभारी आरएन यादव द्वारा बताया गया कि प्रार्थी बीआर यादव सहायक डाक अधीक्षक अम्बिकापुर द्वारा लिखित शिकायत दर्ज करायी गई है । जिसमें शाखा डाकपाल द्वारा बचत खातों में जमा राशि हिसाब में न लेने तथा मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों का मजदूरी रकम को भुगतान न कर शासकीय रकम का दुरूपयोग करना बताया गया है। शाखा डाकपाल नरेश सिंह द्वारा लोगों को झांसा देकर भुगतान पर्चियों में हस्ताक्षर करा लिया गया परंतु राशि नही दी गई। लोगों के द्वारा रकम मांगने पर टाल मटोल करता रहा। ग्रामीणों से शिकायत प्राप्त होने पर विभाग के द्वारा इसकी जांच की गई जांच में शिकायत सही पायी गयी । इसके बाद उसे कार्य से पृथक कर दिया गया । नरेश सिंह द्वारा अभी तक गबन की गई राशि को विभाग में जमा नही कराया गया है और ना ही जांच में सहयोग किये जाने पर रिपोर्ट चैकी केदमा में दर्ज करायी गयी। मामले में नरेश सिंह के विरूद्ध धारा 420,409,467,468,471 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी अभी तक फरार है। पुलिस द्वारा मामले की जांच एवं आरोपी की तलाश जारी है।