अम्बिकापुर -= मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देश तथा माननीय बाम्बे उच्च न्यायालय द्वारा क्रिमिनल रिट याचिका क्रमांक 835/2009 में 10 जुलाई 2009 को पारित आदेश में प्रतिपादित दिशा-निर्देश के अनुपालन में सरगुजा जिले के समस्त शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के प्रकरणों की छानबीन हेतु जिला मजिस्टेªट सरगुजा द्वारा जिला स्तरीय छानबीन समिति का गठन किया गया है।
समिति में जिला मजिस्टेªट सरगुजा अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक सरगुजा सचिव एवं सदस्य तथा अतिरिक्त जिला मजिस्टेªट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी अम्बिकापुर सदस्य होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।