शराब दुकान के खिलाफ प्रदर्शन को जोगी का भी समर्थन..जेसीबी के सामने लेट गए दानिस

अम्बिकापुर 

देश दीपक “सचिन”

सरगुजा में शराब दुकान खोले जाने को लेकर जगह जगह विरोध के स्वर बुलंद हो रहे है ऐसे में प्रदेश की जनता के तकलीफ के जनईया कहे जाने वाले अजीत जोगी के लोग भला कैसे पीछे रह जाते लिहाजा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के नेता दानिश रफीक भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों के इस आन्दोलन में शामिल हो गए,और प्रशासन द्वारा आन्दोलन को हटाने के प्रयास को और भी मुश्किल में डाल दिया इस दौरान जोगी के कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ जमकर झूमा झटकी हुई और प्रशासन के जेसीबी को रोकने जकाँछ कार्यकर्ता जेसीबी के सामने सड़क पर ही लेट गए और शराब दूकान के विरोध में अड़े रहे जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों सहित सभी जोगी समर्थको को भी गिरफ्तार कर लिया। बहरहाल शराब दूकान के विरोध को जोगी की पार्टी के कद्द्वर नेता के समर्थन से एक बात तो तय हो गई है की अगर दूकान शिफ्टिंग को लेकर पूरे प्रदेश में बड़े आन्दोलन की स्थित बनती है तो अजीत जोगी का भी समर्थन इस आन्दोलन को होगा।

दरअसल सुप्रीम कोर्ट के निर्देश और राज्य सरकार के फैसले के बाद शराब दुकानो की शिफ्टिंग अम्बिकापुर में प्रशासन के लिए सर दर्द साबित होते जा रही है ! शराब दुकानो को मुख्य मार्गो से 500 मीटर दूर बस्ती के शिफ्ट किए जाने का अम्बिकापुर मे विरोध लगातार शुरू हो गया है ! जिस क्रम मे बीते दिनों भगवानपुर इलाके में स्थल का चयन किया गया था। जहाँ प्रसासन की टीम निर्माण करने पहुची हुई थी लेकिन महिलाओ ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया ! जिसके बाद प्रशासन ने भगवानपुर इलाके में ही दूसरे जगह शासकीय भूमि को चिन्हांकित किया और आज वहाँ पर निर्माण कार्य के लिए जेसीबी से खनन किया जा रहा था इस बात की जानकारी लगते ही क्षेत्र के स्थानीय लोगों सहित जनप्रतिनिधि के लोग वहां पहुंचकर विरोध का समर्थन करने लगे। इस दौरान दानिस रफीक भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए, विरोध के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची हुई थी जिस पर विरोध कर्ताओं द्वारा निर्माण का लगातार विरोध करने पर पुलिस से झूमा झटकी भी हुई। वही ग्रामीणों की माने तो पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठी चार्ज भी किया है और बल पूर्वक शराब दुकान खुलवा रही है।