सीतापुर अनिल उपाध्याय : शनिवार को नगर पंचायत सभाकक्ष में नगर के व्यवसायियों की आयोजित बैठक में एस डी एम पुष्पेंद्र शर्मा ने सभी व्यवसायियों को स्पष्ट निर्देश देते हुये कहा कि शनिवार को सभी व्यवसायी अपनी दुकानें बंद रखे वर्ना गुमाश्ता एक्ट के तहत उल्लंघन करने वालो पर कार्रवाई करते हुये नियमानुसार जुर्माना वसूला जाएगा।इस बंद के तहत दवाई दुकान होटल एवं गुमटियों को बंद से पृथक रखा गया है।बैठक के दौरान एस डी एम ने दुकान के बाहर सामान न रखने एवं समय सीमा के अंदर शेड हटाने के भी निर्देश दिये उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई के संकेत दिये।बैठक के दौरान व्यवसायियों द्वारा नगर के मुख्य मार्ग,शहीद भगतसिंह चौक,गौरवपथ में नाली की समस्या से एस डी एम को अवगत कराते हुये कहा कि इस क्षेत्र की नालीया बंद होने एवं लोगो द्वारा नाली के ऊपर घर बना लेने से बरसात के दिनों में नाली से पानी निकासी नही होने के कारण बरसात का पानी सड़को पर जमा हो जाता है और लोगो के लिये मुसीबत बन जाता है।इस मामले में व्यवसायियों ने नगर पंचायत पर उदासीनता बरतने का आरोप लगा कहा कि सूचना देने के बाद भी इस पर ठोस कार्रवाई नही होती है।एस डी एम ने व्यवसायियों द्वारा अवगत कराये गये सभी समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुये नगर पंचायत को प्राथमिकता के साथ इसे निबटाने के निर्देश दिये।इस दौरान एस डी एम ने नगर की व्यवस्था सुदृढ करने सभी व्यवसायियों से सहयोग की बात कही व्यवसायियों ने भी एस डी एम को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।बैठक के दौरान न अध्यक्ष श्रीमती प्रभावती सिंह पार्षद कृष्ण कुमार अग्रवाल अध्यक्ष व्यापारी संघ राधेश्याम अग्रवाल तहसीलदार विजेंद्र सिंह सारथी नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार श्री भारद्वाज सी एम ओ एस के तिवारी समेत नगर के व्यापारी बंधु एवं नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित थे।