व्यवसायी को छत से धक्का देने वाला आरोपी गिरफ्तार..!

@parasnathsingh

बिश्रामपुर ग्राम शिवनंदनपुर में 30 जनवरी की रात एक घर में चोरी करने घुसे चोर ने व्यवसायी को छत से धक्का देकर निचे फेंक दिया था। व्यवसायी का गंभीर स्थिति में उपचार बिलासपुर के अस्पताल में जारी है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है।

गौरतलब है की ग्राम शिवनंदनपुर में रहने वाले व्यवसायी अशोक कुमार गुप्ता के घर में 30 जनवरी की रात एक चोर किचन रूम में घुसा था। इसी दौरान अशोक कुमार गुप्ता के बहु रूपाली की नींद खुल गई तो उसने अपने पति अरुण को जगाया। अरुण ने किचन में घुसकर चोर को पकड़ लिया। इसके बाद दोनों के बिच हाथापाई होने लगी। आरोपी मारपीट करते हुए अरुण को छत पर ले गया। और उसे वहाँ से धक्का दे दिया। इससे अरुण निचे गिरकर बेहोश हो गया। इधर आरोपी चोर मौका पाकर भाग गया। छत से गिरकर जख्मी हुए अरुण गुप्ता को परिजन स्थानीय अस्पताल ले गए। यहाँ से चिकित्सकों ने उन्हें अंबिकापुर रेफर कर दिया। लेकिन सिर में गंभीर चोट की वजह से भी अरुण गुप्ता को बिलासपुर रेफर कर दिया। जहाँ उनका इलाज जारी है। इधर परिजन की रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 458, 380 व 511 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन में जुटी हुई थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर बाजारपारा निवासी 18 वर्षीय मन्नू सिंह उर्फ़ नान बाबू पिता जगनारायण सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने उक्त वारदात को अंजाम देने का जुर्म कुबूल किया। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया की आरोपी 30 जनवरी की रात वह लोहे की सीढ़ी के सहारे घर के ऊपर चढ़ा। फिर मकान के एक कमरे की कुण्डी खुली होने पर अंदर घुस गया था। चोरी करने के दौरान कोई सामान हाथ से लगकर गिर गया। जिससे घर वालों की नींद खुल गई थी। व्यवसायी अरुण गुप्ता से हुई हाथापाई के दौरान आरोपी ने छत से उन्हें धक्का दे दिया था। फिर छत से कूदकर फरार हो गया था। इस मामले की गुत्थी सुलझाने में बिश्रामपुर थाना प्रभारी सुनील तिवारी, एएसआई विमलेश सिंह, उमेश सिंह, आरक्षक अखिलेश पाण्डेय, ताराचंद यादव व नगर सैनिक रूपेश वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।