- वेतन नहीं मिलने से शिक्षाकर्मियों को जीवन यापन का भी टोटा
- कलक्टर को ज्ञापन -किसी भी अनहोनी का जिम्मेदार प्रशासन होगा
बलरामपुर
बलरामपुर जिले में के सरकारी स्कुलो में कार्यरत् शिक्षाकर्मियों को इन दिनों महिनो भर से वेतन नही मिलने से उनके समक्ष जीवनयापन करने की समस्सया खडी हो चुकी है.. बाहर से आकर यहाँ नौकरी करने वाले शिक्षाकर्मियो को बहोत मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है, जिले में हजारो की संख्या में शिक्षाकर्मी दूसरे जिलो से आकर यहाँ नौकरी कर रहे है। जाहिर है की नई जगह में ना तो को रिश्तेदार होता है और ना ही कोई जान पहचान वाला..और फिर दुकानदार भी किसी अजनबी को राशन उधर नहीं देते है..इधर वेतन लंबित होने की वजह से बाहरी शिक्षाकर्मियो की हालत इतनी बदतर हो चुकी है की बलरामपुर जिले के रामचन्द्रपुर विकासखण्ड के ग्राम जामवन्तपुर प्राथमिक शाला में पदस्थ कुन्दन पाण्डेय तथा हाई स्कुल जामवंत पुर हाई स्कुल में पदस्थ अनिल गुप्ता ने कलेक्टर को इस सम्बन्ध में ज्ञापन सौपकर उनके या उनके परिवार के साथ किसी प्रकार की अनहोनी होने पर स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है।
आई.पी गुप्ता जिलाशिक्षा अधिकारी बलरामपुर
वही इस सम्बन्ध में बलरामपुर जिला शिक्षा अधिकारी आई पी गुप्ता ने शासन से शिक्षाकर्मियों के वेतन भुगतान को लेकर बजट आबंटित नही होने की बात कह रहे है। एक शिक्षा कर्मी भूखे मरने की कगार पर है अपने साथ अनहोनी की स्थिति का जिम्मेदार प्रशासन को बता रहा है वही विभाग के जिम्मेदार समस्या का उचित समाधान करने की जगह..नियम कायदों की भाषा बोल रहे है और विभाग की उदासीनता को बजट आबंटन ना होना बता रहे है।