रायपुर. प्रोटेम स्पीकर बनाए गए राममपुकार सिंह ठाकुर का राजनैतिक सफर अविभाजित मध्यप्रदेश और मौजूदा छत्तीसगढ़ मे रिकार्डेड है. 79 वर्षीय श्री सिंह एससी सीट पत्थलगांव से 8 बार विधायक चुने जा चुके हैं. 5 वी पास रामपुकार सिंह के खिलाफ कोई भी अपराधिक रिकॉर्ड दर्ज नहीं है. संपत्ति के मामले मे जो ब्यौरा श्री सिंह ने दिया है. उसके मुताबिक उनके पास 69 लाख की संपत्ति है. बहरहाल आज रायपुर स्थित राजभवन मे राज्यपाल आनॆदी बेन पटेल के समक्ष शपथ लेने के बाद प्रोटेम स्पीकर कल से शुरू हो रही इस सरकार की पहली विधानसभा मे विधायको को शपथ दिलाएंगे.
वीडियो में देखें शपथ.. Live
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की पत्थलगांव विधानसभा सीट पर कांग्रेस के रामपुकार सिंह ठाकुर ने 2018 के विधानसभा चुनाव मे पिछली हार का बदला लेते हुए भाजपा प्रत्याशी शिवशंकर पैकरा को आसान मुकाबले में हरा दिया था. जबकि 2013 के छग विधानसभा चुनाव में भाजपा के शिवशंकर पैकरा ने कांग्रेस के रामपुकार सिंह को करीब 4 हजार वोटों से चुनाव हराया था. जबकि रामपुकार सिंह पछला चुनाव हारने के बाद भी 8 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं.
इससे पहले 2013 विधानसभा चुनाव मे बीजेपी के शिवशंकर पैकरा को 71485 वोट मिले थे. वही कांग्रेस के रामपुकार सिंह को 67576 वोट मिले थे.
वहीं 2008 विधानसभा चुनाव इस एसटी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामपुकार सिंह ठाकुर को 64543 वोट मिले थे. वहीं भाजपा की ओर से चुनाव लड रहे विष्णु देव साय को 54627 वोट मिले थे.
उसके भी पहले छत्तीसगढ़ मे हुए पहले आम चुनाव 2003 मे इस आरक्षित सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी रामपुकार सिंह को 37205 तो भाजपा के विष्णुदेव साय को 36888 वोट मिले थे!