रायपुर…प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए ..आदर्श आचरण संहिता लगने से पहले ..सूबे के सबसे बड़े तबके पंचायत विभाग की समीक्षा कल पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव करने जा रहे है..इस दौरान मंत्री सिंहदेव राज्य के सभी जिला पंचायत सीईओ से मुखातिब होंगे..
दरअसल सूबे में सत्ता परिवर्तन के बाद सरकारी महत्वाकांक्षी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन व अबतक के विकास कार्यो की समीक्षा कल पंचायत मंत्री सिंहदेव करने जा रहे है..इस दौरान टीएस सिंहदेव जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जुड़ेंगे..
बता दे कि पंचायत विभाग को सूबे का सबसे बड़ा विभाग माना जाता है.और लोकसभा चुनाव के ठीक पहले ग्रामीण विकास की योजनाओं में तेजी लाने के लिए यह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये होने वाली यह बैठक सबसे अहम मानी जा रही है..
वही भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में से एक नरवा,गरवा, घुरवा अउ बाड़ी योजना का भी मुख्य स्त्रोत पंचायत विभाग ही है..