अम्बिकापुर(उदयपुर)
भाजपा कार्यालय में आज जिला उपाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह के आतिथ्य व मण्डल अध्यक्ष विनोद हर्ष की अध्यक्षता में 36वां स्थापना दिवस मनाया गया । इस अवसर पर ललन प्रताप द्वारा भाजपा ध्वज का ध्वजारोहण किया गया । इसके उपरान्त आयोजित बैठक संबोधित करते हुये जिला उपाध्यक्ष ने जनसंघ से लकर भाजपा तक की यात्रा का उल्लेख किया । उन्होने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के संदर्भ में बताते हुये कहा कि भाजपा का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति का उत्थान है। और इसी दर्शन के आधार पर आज हमार संगठन विश्व का सबसे बड़ा संगठन बन चुका है। इस अवसर पर उन्होने सांसद पतिनिधि बलदेव सिंह को को सक्रिय सदस्य बनाकर सक्रिय सदस्यता का शुभारंभ किया ।
मण्डल अध्यक्ष विनोद हर्ष बताया कि उदयपुर मण्डल में अभी तक 7500 आनलाईन सदस्य बन चुके है। शेष 4500 सदस्य 15 अप्रैल तक पूर्ण कर लिये जायेंगे । अध्यक्ष ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को दिनांक सात व आठ अप्रैल को अपने मतदान केन्द्रों में स्थापना दिवस मनाने के लिए निर्देशित किया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन मण्डल महांमत्री चन्द्रबसु यादव द्वारा किया गया । इस अवसर पर राम सिंह, राधेश्याम ठाकुर, बंटेश्वर, श्यामलाल जायसवाल, संतोष जायसवाल, अखण्ड विधायक, बुधमोहन, दिनेश यादव, रामदास पावले, आदित्य, अनिल सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।