अम्बिकापुर {उदयपुर से क्रांति रावत}
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विकास खण्ड मुख्यालय सहित समस्त वन रक्षक मुख्यालयों में वृक्षा रोपण एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर वन रक्षकों द्वारा माननीय मुख्य मंत्री डाॅ. रमन सिंह एवं वन मंत्री महेश गागड़ा के संदेशों का वाचन किया गया । उक्त कार्यक्रम में ग्रामीणजनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इसी तारतम्य में रोपणी उदयपुर में फलदार वृ़क्ष का रोपण किया गया। इस अवसर पर उदयपुर के जनपद अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पेंड़ बचाने की अपील करते हुये अपने गांव से ही वृक्षारोपण करना चाहिये जिससे की अपना गांव हरा भरा हो सके। इस अवसर पर छ.ग. के पर्यावरण जागरूकता पुरूस्कार से सम्मानित छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के सचिव सुरेन्द्र साहू ने फलदार वृक्ष लगाने की अपील करते हुये पेंड़ न काटने को कहा और अपने जीवन में कम से कम पांच वृक्ष लगाने की अपील किया साथ ही कहा की वन राष्ट्रीय धरोहर है, वनों की सुरक्षा करना हमारा दायित्व है। इस अवसर पर वन रक्षक श्री जी.बी. सिंह ने कहा की हमें पौधों पर सिर्फ दया करना चाहिये जिससे की पौधे अपने आप बढ़ सकें, जंगल में आग न लगाने की अपील करते हुये अधिक से अधिक पेंड़ लगाने की अपील की। इस अवसर पर उदयपुर के समाज सेवी क्रांती रावत ने कहा की बिमार होने पर जब हम अपने परिवार को आई.सी.यू. में भर्ती करते हैं उस समय वे आॅक्सीजन पर निर्भर रहते हैं और इसके बदले हजारों रूपये प्रतिघण्टे के हिसाब से खर्च करने पड़ते हैं, प्रकृति हमको जीवन भर निःशुल्क आॅक्सीजन प्रदान करता है, अगर पैसे का हिसाब करें तो पूरी संपत्ति बेंचने के बाद भी प्रकृति का ऋण अदा नही किया जा सकता। इस अवसर पर गंगा राम शर्मा, उमेश कश्यप, वन रक्षक बुधसाय सहित अन्य लोग उपस्थित थे। अंत में सभी लोगों ने वृक्षों की रक्षा करने का संकल्प लिया।