रायपुर 03 जनवरी 14
नया रायपुर स्थित विभागाध्यक्ष भवन (इंद्रावती भवन) में दूसरे चरण में 20 शासकीय विभागों का स्थानांतरण इस महीने के तीसरे सप्ताह से शुरू होगा. यह जानकारी आज नया रायपुर डेव्हलपमेंट अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दी गई. श्री कटारिया ने बताया कि इन विभागों को अगले दो महीने में एक-एक कर स्थानांतरित किया जाना है. स्थानांतरण के लिए कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बैठक में निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से इंद्रावती भवन के खण्ड तीन और खण्ड चार में निर्माण कार्यों के बाद बैठक और बिजली व्यवस्था को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने निर्माण एजेंसी और वातानुकूलन का कार्य करने वाली कंपनी को समन्वय से काम करते हुए खण्ड 1 और 2 में वातानुकूलन को जनवरी अंत तक पूरा करने और खण्ड 3 और 4 में फरवरी अंत तक पूरा करने के सख्त निर्देश दिए. इसके अलावा मंत्रालय (महानदी भवन) में भी वातानुकूलन को लेकर आने वाली शिकायतों को जल्द निपटाने के निर्देश दिए.
उल्लेखनीय है कि 1 नवंबर 2012 को मंत्रालय भवन के उद्घाटन के बाद मंत्रालय में कामकाज शुरू हो गया था उसके बाद पिछले वर्ष जुलाई और अगस्त में विभागाध्यक्ष भवन में पहले चरण में 22 विभागों को स्थानांतरित किया गया था.
बैठक में एनआरडीए के मुख्य अभियंता (अभियांत्रिकी) श्री सलिल श्रीवास्तव समेत निर्माण एजेंसी और एनआरडीए के अन्य अधिकारी मौजूद थे.