विद्युत बिलों में अनियमितता की शिकायत

युवा कांग्रेस ने सहायक यंत्री को सौंपा ज्ञापन

अम्बिकापुर

विद्युत बिलों मे हो रही अनियमितताओं के संबंध में आज युवा कांग्रेस ने प्रदेश महासचिव राकेश सिंह के दिशा निर्देशानुसार अध्यक्ष धनमीत सिंह छाबडा़ के नेतृत्व में विद्युत विभाग के सहायक यंत्री को ज्ञापन सौंपा ।

कई बार विद्युत विभाग में शिकायत किये जाने पर भी कार्यवाइ न होने पर आज युवा कांगेंस ने उपभोक्ताओं के द्वारा सात सुत्रीय मांगांें को लेकर विद्युत विभाग के सहायक यंत्री को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से विद्युत बिलों सुधार की कई मांग की गई है। युवा कांग्रेस ने कहा कि उपभोक्तओं को जो रीडिंग बिल मिल रहा है।  उसके बिल में रीडिंग एक्चुअल रीडिंग से कई ज्यादा है। उपभोक्ताओं का बिजली बिल अधिक आ रहा है। आपके द्वारा उपभोक्ताओं को एवरेज रीडिंग बिल दिया जा रहा है। इसलिए उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिल सुधार के आवेदन लगाने पश्चात भी इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नए विद्युत कनेक्शन पर त्वरित नहंी होने पर उपभोक्ताओं भटक रहे है।  खराब मीटरों को बदल कर जल्द से जल्द सही विद्युत मीटर लगाने की मांग कीक गई है। पुराने विद्युत बिल जो पट चुके है और उन्हें गलत तरीके से बकाया का नोटिस  भेजा गया है। जिस पर त्वरित कार्यवाई की मांग की गई ।

कार्य में युवा कांगेेंस  अध्यक्ष धनमीत सिंह छाबड़ा के साथ एनएसयूआई जिला महासचिव पंकज गुप्ता , अनमोंल कुजुर ,  शिवम , दीप गुप्ता , शहबाज मंसुरी , निखिल गुप्ता , कृष्णा शर्मा , धीरज केशरी , अमित गुप्ता , अविनाश गुप्ता , किशन साहू , विजय सोनी ,  अशोक चैधरी ,  श्रवण यादव , मृगेन्द्र पाठक , अनिमेष , अर्जुन सिंह , सुनिल सिंह , बबलु ,एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।