अंबिकापुर सरगुजा पुलिस कंट्रोल रूम में लूट की वारदात के खुलासे के लिए आयोजित प्रेस वार्ता के बाद रेंज के आईजी हिमांशु गुप्ता भी वहां पहुंचे और पत्रकारों से मुलकात कर नए वर्ष की शुभकामनाओ के साथ एक वर्ष तक मीडिया के सहयोग के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया.. इस दौरान आईजी ने कहा की पांचो जिलो में क्राइम कंट्रोल करने से लेकर हर चुनौती में मीडिया ने जिस तरह से सकारात्मक सहयोग किया है हम उनके आभारी है.. उन्होंने यह भी कहा की कई बार तो मुझे मीडिया के माध्यम से ऐसी जानकारी मिलती है.. जो अपराध नियंत्रण में सहायक होती है.. इस दौरान जानकारी देते हुए श्री गुप्ता ने बताया की विदेशो की तर्ज पर डायल 121 की योजना पर केंद्र से काम चल रहा है और राज्य सरकार ने सरगुजा जिले को भी इस योजना में शामिल किया है.. योजना की टेक्नीकल कमेटी में आईजी हिमांशु गुप्ता स्वयं भी सदस्य है.. उन्होंने बताया की इस सुविधा के शरू होने से कई फायदे मिलेंगे पहला तो लोगो को किसी भी इमरजेंसी कालिंग के लिए अब अलग अलग नंबर नहीं बल्की एक ही नंबर 112 डायल करना होगा इसी नंबर पर सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.. इसके अलावा जैसा हम आज तक महानगर या फिल्मो की पुलिस पीसीआर वैन में देखते आये है ऐसे सुविधा सरगुजा पुलिस की पीसीआर वैन में देखने को मिलेगी.. वैन में जीपीएस से कनेक्ट डिवाइस लगी होगी जो वैन में मौजूद पुलिस कर्मी को तुरंत लोकेशन बतायेगी.. इस दौरान सरगुजा जिला पुलिस द्वारा पत्रकारों को भेंट स्वरुप उपहार भी दिया गया.. प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक आर.एस.नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कृष्ण साहू, नगर पुलिस अधीक्षक आर.एन.यादव मौजूद रहे..