- सभी किशोरों की उम्र 16-17 के बीच
- 88000 रुपये बैटरीयों की कीमत
बिश्रामपुर (पारसनाथ सिंह) ग्राम सिलफिलि में छः माह पूर्व सड़क किनारे व् घरों के सामने खड़ी वाहनों से बैटरी चुराने वाले अपचारी बालको के पाँच सदस्यीय गिरोह को जयनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पाँचो अपचारी बालक ग्राम कमलपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने बालको द्वारा वाहनों से चुराई गई 19 नग बैटरी बरामद की है।
10 जनवरी की रात चोरों ने ग्राम सिलफिलि निवासी सुनील कुशवाहा के घर के सामने खड़ी उसकी महिंद्रा ट्रैक्टर में लगी बैटरी चुरा ली थी। तथा 31 जुलाई की रात ग्राम रविंद्रनगर में तरूण राय के घर के सामने खड़ी ट्रैक्टर की भी बैटरी चोरी कर ली थी। इन दोनों मामलो में जयनगर पुलिस ने चोरी का अपराध दर्ज कर लिया था। इसी प्रकार क्षेत्र में कई वाहनों से बैटरी चोरी होने की शिकायतें आ रही थी। और आय दिन वाहनों से बैटरी चोरी होने की वारदात से परेशांन जयनगर पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली की क्षेत्र के ग्राम कमलपुर में अपचारी बालक बैटरी बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में हैं। इस सुचना पर जयनगर थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह ने पुलिस टीम के साथ कमलपुर में दबिश देकर कई महीनो से आए कमलपुर में अपनी नानी के यहाँ रह रहे एक 17 वर्षीय अपचारी बालक को हिरासत में लिया तथा पूछताछ में उसने वाहनों से बैटरी चोरी करने की बात स्वीकार की और बताया की उसने कमलपुर के चार बालको के साथ मिलकर वाहनों से बैटरी चोरी करने की योजना बनाई और ग्रामों में घरों के सामने तथा सड़क किनारे खड़ी वाहनों से 19 नग बैटरी चोरी की है। और पांचों बालको के घर चोरी की बैटरीयाँ रखी हुई है। जिसे वह बेचने की फ़िराक़ में हैं। जयनगर थाना प्रभारी श्री तेजनाथ सिंह ने एएसआई बृजेश यादव, कमलेश्वर पैकरा, प्रधान आरक्षक ललन सिंह, विकाश सिंह, प्रमोद गुप्ता, दीपक मूर्ति आदि की टीम के साथ आरोपी बालको के घर में दबिश देकर चोरी की 19 नग बैटरीयाँ बरामद कर पाँचो अपचारी बालको को अलग – अलग चोरी के मामलो में गिरफ्तार कर किशोर न्यालय सूरजपुर में पेश किया। जहाँ से पाँचो आरोपी अपचारी बालको को बाल संपेक्षण गृह भेज दिया गया