- रामविचार नेताम भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी
- नामांकन के लिए रायपुर रवाना
अम्बिकापुर
कांग्रेस के बाद भाजपा ने अपना राज्य सभा प्रत्याशी घोषित कर दिया है । छत्तीसगढ से पूर्व राज्यसभा सांसद नंदकुमार साय की खाली हुई सीट के लिए ,, भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ की पिछली केबिनेट में कई विभागो के मंत्री रह चुके रामविचार नेताम को अपना राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया है । जिसके बाद आज रामविचार नेताम बलरामपुर जिले स्थित अपने गृहग्राम सनावल से संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर पंहुचे। अम्बिकापुर पंहुचने के बाद सबसे पहले युवा नेता रोचक गुप्ता, सानू कश्यप, और समर्थको ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान अम्बिकापुर स्थित श्री नेताम के सूने पडे बंगले मे एक बार फिर रौनक दिखाई दी और उनके बंगले मे उन भाजपाईयो की भी भीड उमड आई , जो विधानसभा चुनाव हारने के बाद उनसे कट कट कर रहने लगे थे । फिलहाल समर्थको के स्वागत उत्साह मे शामिल होकर राम विचार नेताम अम्बिकापुर दुर्ग ट्रेन से रायपुर के लिए रवाना हो गए है। जंहा पंहुचकर कल वो राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करेगे।
बधाई देने वालो का लगा तांता
राम विचार नेताम को राज्यसभा प्रत्याशी घोषित करने के बाद अम्बिकापुर स्थित उनके बंगले मे भाजयुमो के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अनुराग सिंहदेव, भाजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश सोनी, उपाध्यक्ष अम्बिकेश केशरी, कोषाध्यक्ष हरपाल सिंह भाभरा, भाजपा नेता विवेक दुबे, अम्बिकापुर मण्डल अध्यक्ष विद्यानंद मिश्रा, राजकुमार अग्रवाल, राजकुमार बंसल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल जायसवाल , आकाश गुप्ता, राजू पाण्डेय और तमाम कार्यकर्ताओ ने श्री नेताम के बंगले पंहुच कर उनको गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
प्रधानमंत्री चमकता सितारा… नेताम
राज्यसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद रामविचार नेताम ने राष्ट्रीय नेतृत्व, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री राम पाल सिंह , सौदान सिंह, प्रदेश के मुख्यमंत्री रमन सिंह , राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पाण्डेय जी ह्रदय से आभार व्यक्त किया। इसके बाद अपनी प्रथामिकता के बारे मे श्री नेताम ने कहा कि संगठन ने हमारी जिम्मेदारी पहले से तय की है और अब जो जिम्मेदारी सौंपी जाएगी , उसको पूरी इमानदारी और निष्ठा से पूरा करुगां। इतना ही नही श्री नेताम प्रधानमंत्री की तारीफ मे उन्हे चमकता हुआ सितारा बताते हुए कहा कि उनकी चमक पूरी दुनिया मे है जंहा भी जाते है धूम मचा देते है , ऐसे प्रधान सेवक जो 18 घंटे काम करते है उनके साथ इस जिम्मेदारी मे मै 15-16 घंटे काम कर उनकी उम्मीदो पर खरा उतरुंगा।