बलरामपुर(कृष्ण मोहन कुमार) जिले के प्रभारी मंत्री भईया लाल राजवाड़े बलरामपुर जिले में तो एक दिन प्रवास पर आए तो थे ही..लेकिन उनका यह प्रवास यादगार बनकर रह गया। दरसल प्रदेश के खेल एवं युवक कल्याण मंत्री भईया लाल राजवाड़े को शंकरगढ ब्लाक मुख्यालय में बीते 15 दिनों से आयोजित फुटबाल मैच के समापन कार्यक्रम में आज शामिल होना था, वे इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए, उनके साथ मे विशेष अतिथि के रूप सरगुजा सांसद कमलभान भी सम्मिलित हुए,लेकिन माननीय प्रभारी मंत्री जी को क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में आयोजित फुटबाल मैच के समापन कार्यक्रम में तो पहुँच गए,लेकिन लेट लतीफी का खामियाजा मंत्री जी को ही भुगतना पड़ा, उन्हें अंधेरे में मोबाइल के टार्च के सहारे अपना भाषण पढ़ना पड़ा, यह इसलिए क्योंकि कार्यक्रम दिन का था,और मंत्री जी ने रात कर दी। अब आप ही बताइए युवाओ को प्रोत्साहित करने वाला मंत्री अब खुद अंधेरे के साये में क्यो.? तो इसका जवाब राज्य सरकार के पास ही हो सकता है।