राजपुर(पूरन देवांगन) नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस को यह जानकारी मिली की एक साढ़े तीन साल का लड़का बस स्टैंड में बिना मां बाप के अकेले रो रहा था। सूचना पर पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और अपने अपने सूत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चे के गुम होने की खबर फैलाई। जिसके बाद देर रात बच्चे के माता पिता आ कर बच्चे को अपने कस्टडी में ले लिया।
जानकारी के अनुसार शंकरगढ़ चरहट निवासी रामदेव अपने पत्नी बच्चे एवं अन्य परिवारों के साथ दोपहर बाद तातापानी महोत्सव देखने जा रहे थे। वे शंकरगढ़ से बस से राजपुर लगभग चार बजे पहुँचे एवं बस स्टैंड में दूसरी बस पकड़ कर तातापानी के लिए निकल पड़े,परंतु उनका साढ़े तीन साल का बच्चा बाबू बस स्टैंड में ही छूट गया। परिवारजनों के बलरामपुर पहुंचने पर पता चला कि बच्चा कहीं छूट गया है। उन्होंने बलरामपुर बस स्टैंड में एजेंटो एवं पुलिस वालों को इस बात की जानकारी दी जिसके बाद बलरामपुर पुलिस हरकत में आई और तत्काल बच्चे के खो जाने की जानकारी सभी पुलिस थानों में दी गई। बलरामपुर से बच्चे की गुमने की खबर लगते ही राजपुर पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और इसकी जानकारी भी उन्होंने सोशल मीडिया में दी। सोशल मीडिया में खबर उड़ते ही बस स्टैंड में भाजयुमो मंडल महामंत्री संतोष तिवारी ने बच्चे को रोते हुए देख जिसके बाद इसकी सूचना उसने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने बस स्टैंड पहुँचकर बच्चे को सही सलामत हासिल कर लिया है। बच्चे के मिलने की जानकारी लगते ही शंकरगढ़ से उसके परिजन एवं बलरामपुर से माता पिता राजपुर पहुंच कर बच्चे को हासिल कर लिया है। पुलिस के इस सक्रियता की नगर के लोगो द्वारा प्रशंसा की जा रही है।