लव जिहाद के मामले मे पंजाब से पकडा गया आरोपी : ग्रामीणो के आंदोलन के बाद हुई कारवाही

बलरामपुर-रामानुजगंज

रामानुजगंज क्षेत्र मे पिछले कुछ महीनो से लव जिहाद की घटनाओ मे इजाफा हुआ है। जिसके विरोध अब ग्रामीण भी लामबंद होने लगे है। रामानुजगंज विकासखंड में हिन्दू अस्मिता के साथ खिलवाड होने का आरोप लगाकर हिन्दू समाज लामबंद होने लगा है। । साथ लव जिहाद से जुडे कुछ मामलो के लेकर ग्रामीण दोषियो को अविलंब गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग करने लगे है। और इसके लिए ग्रामीणो ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन भी शुरु कर दिया है।

दरअसल लेव जेहाद से जुडा मौजूदा मामला ग्राम देवगई मे सामने आया है। जंहा एक धर्म विषेश कि युवती को दूसरे धर्म के शादी शुदाा युवक द्वारा भगा ले जाने से क्षेत्र मे जनआक्रोश व्यापत है। और इस मामले समेत क्षेत्र मे हो रही इस तरह के लव जिहाद और गौ तस्करी के मामले को लेकर पिछले तीन दिनो से ग्रामीणो ने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरु किया था। unnamed 111

ये धऱना प्रदर्शन धर्म जागरण समिति के बैनर तले शुरु हुआ है। जिसके बाद आज पुलिस द्वारा ग्राम देवगई से लापता युवती को पुलिस ने परिजनो को सौंपा। और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने युवक के खिलाफ 376,366, 305 एसएसी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। जिसके बाद sdop की समझाईस के बाद ग्रामीणो ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया है।

क्या है पूरा मामला 

19 सितंबर की सुबह देवगई की 10 वी मे पढने वाली किशोरी को गांव के ही दूसरे मोह्ल्ले के शादीशुदा युवक ने अगवा कर लिया था। और उसे लेकर पंजाब भाग गया था। जिसके बाद किशोरी के परिजनो ने रामानुजगंज थाने मे मामला भी दर्ज कराया था। लेकिन घटना के 4 दिन बाद भी युवती का कुछ पता ना चलने पर किशोरी के परिजनो धर्म जागरण मंच के बैनर तले रामानुजगंज के चांदनी चौक मे धरना दे दिया था। इसके बाद हरकत मे आई पुलिस ने तीन अलग टीमे बनाकर मोबाईल लोकेशन के आधार पर युवक की तलाश शुरु कर दी थी। और ग्रामीणो के सख्त रुख के बाद हरकत मे आई पुलिस ने आखिरकार आज पंजाब से किशोरी और आरोपी युवक को बरामद कर लिया।

इस दौरान धर्मसेना के अजीत सिंह, विश्व हिंदु परिषद के विपिन पाण्डेय, जनपद सदस्य प्रतिभा सिंह, सुदेश्वर हडहे, अरविन्द प्रजापति , अजीत सिंह, चुन्नू गुप्ता , राजकुमार , सुरेन्द्र कुमार, देव कुमार सिंह , रामनरेश सिंह , रेशम सिंह , बसंती पाल, बेलबहादुर समेत कई ग्रामीण आंदोलन मे शामिल रहे ।