अम्बिकापुर
नगर के लरंग साय चौक अर्थात रामानुजगंज नाका पर नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने चैपाल लगाकर लोगों से उनकी समस्याएं सुनी तथा आवष्यक कार्यवाही हेतु निगम के कर्मचारी सहित विभागीय अधिकारियों को निर्देषित किया। चौपाल के दौरान पहुंचे बंगालीपारा के लोगों ने करमूराम घर के पास सार्वजनीक शौचालय तथा बिजली के खम्भे की मांग की है वहीं दूसरी ओर कविता ठाकुर व सवीता बहादुर ने राषन कार्ड से नाम काटने तथा अपात्र करने की जानकारी दी। बंगाली चौक मंदिर के पास हैलोजन लाईट व ब्रेकर की मांग आमजनों ने की। वार्ड क्रमांक 19 व 20 में नाली निर्माण तथा पुलिस कंट्रोल रूम के पास स्थित पुलिस काॅलोनी के मरम्मत तथा बिजली की सुविधा हेतु बिजली के खम्भों के विस्तार की मांग आमजनों ने की।
लोगों की समस्याओं से अवगत हो नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने नगर निगम के अधिकारियों से चर्चा कर षिघ्र ही लोगों के मांग के अनुरूप षिघ्र कार्य करने तथा लोगों से वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने तथा वोटर लिस्ट में अपना नाम की जानकारी लेने की भी अपील की ताकि ऐन चुनाव के समय लोगों को इधर-उधर भटकना ना पड़े। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष आलोक दुबे, ब्लाॅक अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, भानु प्रताप सिंह, राम विनय सिंह, इन्द्रजीत सिंह, मो. इस्लाम, प्र्रेमनारायण तिवारी, राजू अग्रवाल, विनीत जायसवाल, दीपक मिश्रा, श्रीमती मधु दीक्षित, अजय सिंह, आलोक सिंह, मोनिका शुक्ला, सतीष बारी, तारकेष्वर, गुलाम अंसारी, बृजेष मिश्रा, आतीफ सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।