लग्जरी कार में 50 किलो गांजा सहित 4 आरोपी गिरफ्तार….

राजपुर(पूरन देवांगन) राजपुर एवं बरियों पुलिस द्वारा वाहन में गांजा ले कर भाग रहे आरोपियों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल हुई है।जानकारी के अनुसार बरियों चौकी प्रभारी रूपेश नारंग किसी काम से अंबिकापुर गए थे वापसी के दौरान लगभग 5:00 बजे अंबिकापुर बरियों के मध्य भकुरा के पास एक तेज गति कार ने उनकी वाहन को ओवरटेक करते हुए आगे निकला। संदेह के आधार पर बरियों चौकी प्रभारी रुपेश नारंग ने अपने बरियो चौकी स्टाफ को वाहन चेकिंग के लिए निर्देश दिया, जिसके बाद बरियो पुलिस द्वारा बेरिकेट्स लगाकर वाहन को रोकने की कोशिश की परंतु आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। इसके बाद बरियो चौकी प्रभारी ने राजपुर पुलिस को सूचना देते हुए वाहन का पीछा किया।
आरोपियों ने राजपुर पहुंचने से 8 किलोमीटर पहले ही परसागुड़ी पहुंचकर अपने वाहन को खड़ी कर भागने लगे जिसे देखकर बरियों चौकी प्रभारी रूपेश नारंग ने ग्रामीणों को आवाज देकर भाग रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए कहा।जिसके बाद वहाँ के लगभग दर्जनों ग्रामीणों ने पुलिस का सहयोग करते हुए आरोपियों को दौड़ाकर पकड़ा।पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से चारों आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई।पकड़े गए आरोपीयो में नीरज गुप्ता पिता रमेश साव 32 वर्ष ग्राम मोहनपुर,पंकज साव पिता ददन साव 28 वर्ष ग्राम मखलिसा,विकास साव पिता मुक्तिसाव 23 वर्ष ग्राम सोनघट्टा एवं चंदन साव पिता मुक्तिसाव 23 वर्ष ग्राम सोनघट्टा सभी मूलतः जिला आरा निवासी हैं।पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग 50 किलो गांजा सहित टोयोटा करोला कार क्रमांक WB 02 Y 3536 जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाई की है। बलरामपुर पुलिस अधीक्षक डीआर अचला के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला व एसडीओपी एन एल धृतलहरे के मार्गदर्शन में इस कार्रवाई में के पी सिंह रमेश एक्का शशि शेखर तिवारी योगेंद्र जयसवाल विवेकमणि तिवारी पंकज पोर्ते नरेंद्र कश्यप प्रमोद शुक्ला प्रमोद यादव अतुल केस्वर सहित अन्य लोग सक्रिय थे।