प्रबंधन के हाथ खड़े करने से दवाईयों का हुआ टोटा
अम्बिकापुर {देश दीपक गुप्ता}
जिला अस्पताल परिसर में स्थित शासन द्वारा संचालित भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की जन औषधि केंद्र का लगभग 60 लाख रूपये प्रबंधन द्वारा नहीं दिये जाने पर दवाईयों का टोटा अभी भी बना हुआ है। बजट का हवाला देते हुये प्रबंधन द्वारा हाथ खड़े कर देने के बाद आज मेडिकल कॉलेज के डीन श्री लुका ने मंत्रालय को पत्र लिखकर फंड उपलब्ध कराने की बात कही है। डीन का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन बकाया पैसे देने में फिलहाल असमर्थ है। हालांकि जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधन की है, परंतु प्रबंधन के लाचार होने से उनके द्वारा यह पत्र लिखा गया है।
गौरतलब है कि ज्ञात हो कि जिला अस्पताल परिसर में भारतीय रेडक्रास सोसायटी सरगुजा द्वारा संचालित जन औषधि केन्द्र से जिला चिकित्सालय को आरएसबी आई, जेएसवाई, जेडीएस, जेएमएसके तहत दवा प्रदान की गई थी। पिछले लगभग तीन वर्षो में अस्पताल प्रबंधन द्वारा इस केन्द्र को दवाओं का भुगतान नहीं किया गया है। भुगतान नहीं होने के कारण हालात यह है कि थोक दवा विक्रेताओं ने इस केन्द्र दवा की सप्लाई देनी बंद कर दी है। इस स्थिति में जहां जन औषधी केन्द्र में दवाओं का टोटा हो गया है। वहीं इसे सुचारू रूप से संचालित कर पाना संभंव नहीं हो पा रहा। इस मामले में मेडिकल कॉलेज के डीन पीएम लुका ने एक दिन पहले प्रबंधन से चर्चा करने की बात भी कही थी। बजट के अभाव में प्रबंधन द्वारा हाथ खड़े कर देने के बाद डीन ने अब मंत्रालय को पत्र लिखकर अतिरिक्त फंड मुहैया कराने के लिये कहा है, ताकि जन औषधि केंद्र का संचालन सुचारू रूप से चल सके।