
balrampur rashan card program
बलरामपुर
जिला खाद्य अधिकारी श्रीमती आर.मिंज ने बताया है कि अपै्रल 2015 का राशन नीले राशनकार्ड के प्रति सदस्य को 07 किलो की पात्रता होगी। सामान्य भूरे राशनकार्डों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत खाद्यान्न की पात्रता नहीं होगी। उन्होंने बताया कि अन्त्योदय राशनकार्डों में खाद्यान्न की मासिक पात्रता 35 किलो प्रति कार्ड होगी व एकल निराश्रित श्रेणी के अन्त्योदय राशनकार्ड धारियों एवं निःशक्तजन हरा राशनकार्ड की मासिक पात्रता पूर्ववत 10 किलो रहेगी। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत अन्त्योदय एवं प्राथमिकता वाले कार्डों पर चना, शक्कर एवं केरोसिन की मासिक पात्रता प्रतिकार्ड के आधार पर यथावत रहेगी। खाद्य अधिकारी ने बताया कि राशनकार्ड सदस्यों की सूची तथा खाद्यान्न वितरण मात्रा की जानकारी का प्रिन्ट खाद्य शाखा द्वारा कराया जा रहा है एवं उन्होंने समस्त उचित मूल्य दुकान संचालकों को अनिवार्य रूप से सूचित किया है कि उक्त सूची प्राप्त होने के पश्चात ही अपै्रल 2015 का राशन वितरण, चावल उत्सव का आयोजन कर 04 अपै्रल 2015 से करना सुनिश्चित करें।