रायपुर : मुख्यमंत्री ने ट्रक हादसे में नौ लोगों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया

0
110
Spread the love

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज राज्य के जिला मुख्यालय दुर्ग में उरला बायपास मार्ग पर टोल नाका से लगभग एक किलोमीटर दूर एक ट्रक हादसे में नौ लोगों की दुःखद मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। अटल आवास कालोनी के नजदीक इस रोड पर कपड़े की गठानों से लदे एक ट्रक के पलट जाने पर यह दुर्घटना हुई। मुख्यमंत्री ने दुर्ग जिला प्रशासन को प्रत्येक मृतक के परिवार के लिए पचास हजार रूपए और प्रत्येक घायल के लिए पन्द्रह हजार रूपए की आर्थिक सहायता तत्काल मंजूर करने और वितरित करने के निर्देश दिए हैं। हादसे में घायल तीन युवाओं को बेहतर इलाज के लिए दुर्ग के शासकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन्हें जिला प्रशासन द्वारा पन्द्रह-पन्द्रह हजार रूपए की सहायता राशि के चेक प्रदान कर दिए गए।

About The Author