रायपुर : दोपहिया चलाने वालों के लिए हेलमेट है सुरक्षा कवच : डॉ. रमन सिंह

रायपुर 20 जून 2014

  • लगभग 24 किलोमीटर का सफर दोपहिया वाहन में
  • मुख्यमंत्री ने स्कूटी मे हेलमेट अभियान का आगाज
  • मुख्यमंत्री हेलमेट पहनकर निकले राजधानी की सडको पर

DSC 0067 cccc

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लोगों को आज उस समय सुखद आश्चर्य हुआ जब उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को स्कूटर पर सवार होकर शहर की सड़कों पर घूमते देखा। मुख्यमंत्री स्वयं हेलमेट पहनकर दोपहिया में सड़कों पर निकले। उन्होंने दोपहिया वाहन चलाने वालों और उनमें सवारी करने वालों को जीवन की रक्षा के लिए हेलमेट पहनने का संदेश दिया। जनता को हेलमेट का महत्व बताने और हेलमेट पहनने के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए मुख्यमंत्री ने अपनी ओर से स्वयं पहल कर आज हेलमेट रैली का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि लोगों को दोपहिया चलाते समय अच्छी गुणवत्ता और अच्छी कम्पनी का हेलमेट जरूर पहनना चाहिए।
डॉ. सिंह स्कूटर पर सवेरे अपने निवास से निकले और शंकर नगर चौक, गांधी उद्यान चौक, नगर घड़ी चौक, शास्त्री चौक होते हुए जय स्तंभ चौक आए। इसके बाद वे वहां से स्कूटर चलाते हुए तेलीबांधा होकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीधे कृषि विश्वविद्यालय तक पहुंचे।01 ccc डॉ. सिंह वहां से फिर स्कूटर पर तेलीबांधा होकर निवास पहुंचे। लगभग 24 किलोमीटर की स्कूटर यात्रा उन्होंने की। मुख्यमंत्री ने जय स्तंभ चौक पर लोगों से चर्चा करते हुए कहा कि स्कूटर चलाकर मुझे अपने कॉलेज के दिनों की याद हो आयी। उन्होंने कहा कि मैं जब 1990 और 1993 में विधायक था, उन दिनों भी दो पहिया वाहन चलाता था। डॉ. सिंह ने कहा कि प्रत्येक इंसान का जीवन अनमोल है और दोपहिया चलाते समय उसके जीवन के लिए हेलमेट सुरक्षा कवच है।
उन्होंने कहा कि सड़क हादसों में दोपहिया चलाने वालों में से अधिकांश लोग हेलमेट नहीं पहनने के कारण सिर में लगी चोट की वजह से कई बार गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं और कई लोगों की आकस्मिक मौत भी हो जाती है, जो निश्चित रूप से अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यजनक है। डॉ. सिंह ने कहा कि मुझे यह देखकर काफी दुःख होता है कि हमारे होनहार युवा बिना हेलमेट वाहन चलाकर दुर्घटनाग्रस्त होते हैं और कई बार जीवन भर के लिए विकलांगता के भी शिकार हो जाते हैं। हेलमेट पहनने पर 90 प्रतिशत मौतों को रोका जा सकता है। ऐसी मौतों को रोकने के लिए मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के तहत राज्य में हेलमेट को अनिवार्य किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को यह समझना होगा कि हेलमेट की अनिवार्यता सख्ती के लिए नहीं बल्कि उनके जीवन की रक्षा के लिए है। मैंने प्रदेश की बहनों और बेटियों से भी आव्हान किया है कि वे इस बार रक्षा बंधन के दिन भाईयों को राखी बांधते समय उनसे यह वचन लें कि वे दोपहिया चलाते समय हेलमेट जरूर पहनेंगे। मुख्यमंत्री के साथ आज उनके प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक श्री जी.पी. सिंह, कलेक्टर रायपुर ठाकुर रामसिंह, पुलिस अधीक्षक श्री ओ.पी. पाल और अन्य अनेक अधिकारियों ने भी हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चलाते हुए रैली में शामिल हुए।