मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सूरजपुर जिले के विश्रामपुर में छेड़छाड़ की एक वारदात में गंभीर रूप से घायल दसवीं कक्षा की एक नाबालिक छात्रा के परिवार को उसके बेहतर इलाज के लिए एक लाख रूपए की सहायता मंजूर की है। छात्रा के पिता के आवेदन पर उनके परिवार की कमजोर आर्थिक हालत को देखते हुए यह राशि उनके द्वारा आज रात यहां मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की गयी। वारदात के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। छात्रा को इलाज के लिए राजधानी रायपुर स्थित अम्बेडकर अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मुख्यमंत्री ने अस्पताल के अधिकारियों और डॉक्टरों को इस छात्रा का बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। छात्रा के पिता ने मुख्यमंत्री को आज दिए गए आवेदन में बताया कि आरोपी ने छेड़छाड़ से परेशान होकर भाग रही उनकी बेटी को मोटर सायकिल से कुचलने का प्रयास किया। इस वजह से उसकी कमर के नीचे का हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया है। अम्बेडकर अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में उसका इलाज चल रहा है, लेकिन और अधिक बेहतर इलाज के लिए परिवार को आर्थिक मदद की जरूरत है। छात्रा के पिता से पेशे से मामूली दर्जी हैं और बड़ी मुश्किल से परिवार का भरण पोषण करते हैं। मुख्यमंत्री ने उनके आवेदन पर त्वरित निर्णय लेकर एक लाख रूपए की सहायता तत्काल मंजूर कर दी। उन्होंने छात्रा के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। डॉ. रमन सिंह ने छेड़छाड़ की इस घटना की तीव्र निन्दा की है। उन्होंने कहा है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसे कानून के अनुसार कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाएगी।