अम्बिकापुर
श्री राणी सती दादी जी का वांर्षिक उत्सव आज नगर में धूमधाम से मनाया गया । श्रद्धालुओ ने भारी संख्या में शामिल होकर नगर में शोभायात्रा निकाली । पूरा नगर दादी जी के जयकारे से गूंज उठा । श्री राणी सती दादी जी का वार्षिक उत्सव आज से दो दिन तक मनाया जाएगा ।
वार्षिक उत्सव के प्रथम दिवस नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई इसके साथ ही मंगलपाठ व भंडारे का आयोजन भी किया गया । नारी शक्ति संकल्प स्वरूप अम्बिकापुर मे भी श्री राणाी सती दादी जी के मंदिर निर्माण की पहल गत वर्ष आरंभ की गई थी । संभाग मुख्यालय के सतीपारा मे लगभग डेढ़ करोड़ रूपए की लागत से दादी जी का भव्य मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य प्रगति पर है जनसहयोग से हो रहा निर्माण कार्य अनूठा होगा । आज दादी के वार्षिक उत्सव के पहले दिन दोपहर 2 बजे से निर्माणाधिन मंदिर से ध्वजा शोभा यात्रा निकाली गई । शोभा यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए संतहरकेवलदास मंदिर पहंुची । कल प्रातः 10 बजे से मिशाल मंगलपाठ का कार्यक्रम आयोजित होगा ।