छत्तीसगढ़ राज्यपाल श्री टंडन ने आयुर्वेद पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया By Parasnath Singh - September 6, 2014 FacebookTwitterWhatsApp रायपुर 06 सितम्बर 2014 राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन ने गत दिवस चंडीगढ़ में डॉ. सोनिका कृष्णन द्वारा आयुर्वेद पर लिखी पुस्तक ‘हेल्थी लिविंग थू्र दोष हीलिंग’ का विमोचन किया। इस अवसर पर श्री संजय टंडन भी उपस्थित थे।