रायपुर 1 अक्टूबर 2014
छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण मंत्री राजेष मूणत की महापौर पद की दावेदारी पर प्रदेष कांग्रेस प्रवक्ता महेन्द्र छाबड़ा ने सवाल खड़ा किया है और दोहरे मापदंड अपनाये जाने का आरोप भी लगाया है और कहा है कि शुचिता की दुहाई देने वाली भाजपा को याद करना चाहिये कि पिछले चुनाव में तत्कालीन महापौर तरूण चटर्जी को जब लोक निर्माण मंत्री बनाया गया था तब भाजपा ने ही इसे अदालत में चुनौती दी थी और दोहरे लाभ के पद पर चुनाव लड़ने पर आपत्ति जताई थी। आज स्वयं राजेष मूणत मंत्री होते हुये महापौर का चुनाव लड़ने की इच्छा जता रहे है यह भाजपा के दोहरे चरित्र को उजागर करता है। वैसे कांग्रेस पार्टी का कोई भी प्रत्याषी उन्हे चुनौती देने मे सक्षम है क्योंकि उन्होने अपने ही क्षेत्र के निवासियों की अनदेखी की है। चौबे कालोनी, समता कालोनी के 25000 निवासी आज भी संघर्ष कर रहे उनकी गलत नीतियो के चलते उनके मकानों के नामांतरण नहीं होने के कारण आज की वहां के निवासी रजिस्ट्री नहीं हो पाने के कारण परेषान है। गौरवपथ के नाम पर आमापारा से शारदा चैक का निर्माण आज भी अधूरा है। मोहबा बाजार का अंडरब्रिज आज तक अधूरा पड़ा है। रिंग रोड टाटीबंध से भनपूरी तक पूरी सड़के खस्ता हाल है। उनकी विधानसभा क्षेत्र के लोग पीलिया से पीडि़त हुये थे तो उन्होने उनके लिये कुछ नहीं किया था। साफ सफाई के नाम पर किवार कंपनी को संरक्षण देकर उन्होने जनता के साथ अन्याय किया है। समेकित कर (संपत्ति कर को बढ़ाने का प्रस्ताव उनके मंत्रित्व काल में ) पारित हुआ उसे पूरी जनता को दोहरे टैक्स का भार सहना पड़ा है। पुराने रायपुर के नागरिक सुविधाओं के बलाये ताक रख नये रायपुर का विकास किया गया। रायपुर की जनता साफ-सफाई सड़क बिजली के लिये परेषान है। नये रायपुर जहां कोई आबादी नहीं है। भ्रष्टाचार करने की नीयत से वहां पर करोड़ो रू. खर्च किया गया, कमल विहार के नाम पर विकास का दावा ठोकते है लेकिन रायपुर की सड़के शहर से 1 किमी बाहर निकलते ही बदहाल है। दो मंत्रियों के झगड़े के चलते सरोना में टोल प्लाजा को नहीं रोक पायें। चुनाव के दौरान उनके बड़बोलेपन का उदाहरण राजधानी की जनता ने देखा है जब उन्होने अपने चुनाव में सड़क पर निर्वाचन अधिकारी से सार्वजनिक रूप से दुव्र्यवहार किया था। इसके बाद भी राजेष मूणत महापौर का चुनाव लड़ना चाहते है। जनता भाजपा के दोहरे चरित्र को समझ चुकी है, और नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को और राजेष मूणत को सबक अवष्य सिखायेगी।