राजनांदगांव
कलेक्टर श्री अशोक अग्रवाल ने आज छुरिया विकासखण्ड के ग्राम बावली में आयोजित संकुल स्तरीय बाल विज्ञान मेला का अवलोकन किया तथा स्कूली बच्चों द्वारा विज्ञान एवं पठन-पाठन से संबंधित प्रादर्श की सराहना की। बाल विज्ञान मेला में गोडलवाही, मासूलकसा, रानामटिया सहित संकुल के अन्य प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के बच्चों द्वारा सौर मंडल, पर्यावरण, पवन चक्की, स्टीमर, सौर ऊर्जा सहित पठन-पाठन की सरल विधि, गणित के प्रश़ांे को सहजता से हल करने की विधि का प्रदर्शन किया गया था। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने प्रत्येक स्कूलों के बच्चों के स्टॉल में पहुंच कर उनके द्वारा प्रदर्शित मॉडल के बारे में उनसे जानकरी ली और उनके प्रयासों को सराहा।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शासन द्वारा हर संभव सुविधा दी जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से बच्चों की शिक्षा-दिक्षा पर ध्यान देने तथा उन्हें योग्य नागरिक बनाने की अपील की। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक बच्चे को कोई न कोई प्रतिभा जरूर होती है। जरूरत इस बात की है कि हम उन्हें पहचान कर उनकी प्रतिभा को निखरने का मौका देे। ग्रामीण अंचल के छोटे-छोटे बच्चों ने जिस तरीके के मॉडल बनाये है। उनको यह देखकर कदापि नहीं कहा जा सकता कि गांव के बच्चे शहर के बच्चों से सोच और प्रतिभा के मामले में किसी भी तरह से पीछे है। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी स्कूल के शिक्षकों को भी इसके लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।