रमन खोलेंगे पूरे प्रदेश में COW-HOSTEL..अब प्रशासन पालेगा आपकी गाय…?

किसानों को फसल बीमा के साथ 190 करोड़ का लोन भी देगी सहकारी बैंक

राज्य सहकारी बैंक अध्यक्ष ने ली प्रेसवार्ता

अम्बिकापुर 

देश दीपक”सचिन”

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक रायपुर के अध्यक्ष अशोक बजाज एवं छत्तीसगढ़ राज्य विपणन संघ के अध्यक्ष राधाकृष्णन गुप्ता ने आज नगर के एक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि सरगुजा में किसानों का लाभ दिलाने एवं फसल की पैदावार बढ़ाने सहकारी बैंक के माध्यम से कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।जिसके तहत प्रदेश सरकार ने एक बहोत महत्व्पूर्ण योजना की मंजूरी दी है, अब अगर आप गाय रखना चाहते है उसके दूध का उपयोग करना चाहते है तो जरूरी नहीं की आप गाय को पालिये बल्कि छत्तीसगढ़ सरकार ने गायों के पालन पोषण के लिए पूरे प्रदेश में पशु पालन केंद्र  खोलने की योजना बनाई है, इस योजना के तहत आप अपनी गाय को इन पशु पालन केंद्रों में रख सकते है जहां पर शासकीय कर्मचारी आपकी गाय की देख रेख करेंगे और उसके एवज में आपको निर्धारित शुल्क देना होगा,जाहिर है की सरकार के इस फैसले के बाद निश्चित ही प्रदेश में लागू श्वेत क्रांति में सकारात्मक क्रांति आएगी,,

कृषि ऋण और धान खरीदी 

किसानों को लाभ पहुंचाने संस्था द्वारा नीति बनाकर सभी कर्मचारियों एवं समिति प्रबंधकों की बैठक ली गई है। सरगुजा के आने वाले चार जिलों में 190 करोड़ ऋण बांटने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें अब तक 80 करोड़ का ऋण किसानों को बांटा जा चुका है। अध्यक्ष श्री बजाज व श्री गुप्ता ने बताया कि चारों जिलों में 23 शाखाऐं एवं 104 लैम्पस समितियां हैं। बैंक का मुख्य उद्देश्य अल्प कालीन फसल प्रदान करना है। शाखा प्रबंधकों द्वारा बताया गया कि वर्ष 15-16 मं बैंक से संबद्ध समितियों के माध्यम से 69 हजार कृषकों को 176 करोड़ रूपयों का अल्पकालीन फसल ऋण वितरित किया गया था और वर्ष 16-17 के लिये 190 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है। 1 अप्रैल 16 से 20 जून 16 तक 38 हजार कृषकों 0 प्रतिशत ब्याज दर पर 80 करोड़ का अ.का. फसल ऋण वितरित किया जा चुका है। मार्कफेड के अध्यक्ष राधाकृष्ण गुप्ता ने बताया कि वर्ष 16-17 खरीफ में कृषकों को रासायनिक खाद वितरण का लक्ष्य सहकारिता के माध्यम से सरगुजा जिले के लिये 14700 मे. टन, बलरामपुर के लिये 9400 मे. टन, सूरजपुर के लिये 14740 मे. टन एवं कोरिया जिले के लिये 7750 मे. टन कुल 46590 मे. टन का लक्ष्य रखा गया है और अभी तक 32267 मे. टन खाद समितियों मेें भंडारित की गई थी उसमें से कृषकों द्वारा अग्रिम उठाव अंतर्गत 22327 मे. टन रासायनिक खाद प्राप्त कर ली गई है। विपणन संघ के सभी संग्रहण केंद्रों में खाद उपलब्ध है तथा मांग एंव आवश्यकतानुसार खाद की रैक निरंतर आती रहे ऐसी व्यवस्था की गई है। मार्कफेड के अध्यक्ष ने यह भी बताया कि गतवर्र्ष चारों जिले में 456 करोड़ का धान कृषकों से क्रय किया गया था और चारों जिले की सभी समितियों ने 9 शार्टेज दिया है जिसकी वजह से 10 करोड़ 6 लाख रूपये समितियों को कमीशन दिया जा रहा है और प्रोत्साहन के रूप में कार्यरत समिति कर्मचारियों को खरीदी राशि का 0.25 प्रतिशत 1 करोड़ 14 लाख रूपये प्रोत्साहन के रूप में प्रदान की जा रही है तथा बैंक बैंक को सर्विस चार्ज के रूप मे 1 करोड़ 57 लाख रूपये मिल रहा है। शाखा प्रबंधको को एवं बैंक अधिकारियों की समीक्षा बैठक में बैंक के उपाध्यक्ष संतोष सिंह, संचालक अजय गोयल ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुधीर सोनी, अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील सिन्हा, विपणन अधिकारी धनसीराम अग्रवाल, फील्ड प्रभारी आईएस नामदेव व लेखा कक्ष प्रभारी श्रीमती आर लक्ष्मी अय्यर एवं चारो जिलों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में बैंक कर्मचारियों द्वारा अपेक्स बैंक के अध्यक्ष अशोक बजाज एवं मार्कफेड के अध्यक्ष राधाकृष्णन गुप्ता को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।