रमन के गोठ में अंबिकापुर के नरेंद्र नगर का जिक्र………..

अम्बिकापुर आज रविवार को रमन के गोठ में मुख्यमंत्री ने अम्बिकापुर के स्वच्छता माडल के साथ ही नरेंद्र नगर का उल्लेख किया.. गौरतलब है की प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत पूरे देश में आवासहीन लोगो के लिए आवास निर्माण हो रहे है.. लेकिन सरगुजा जिले की सरगंवा ग्राम पंचायत में जिला पंचायत ने सामूहिक रूप से एक ही स्थान चयन कर कई पीएम् आवास का निर्माण एक साथ कराया है.. गांव में शहर का स्वरुप देने की कवायद की है.. इस कालोनी में सड़क, स्ट्रीट लाईट और प्लान्टेशन का जिम्मा भी जिला प्रशासन ने लिया है.. लिहाजा इस प्रयास से वहां रहने वाले ग्रामीण काफी खुस है.. और ग्रामीणों ने यह तय किया की जब प्रधानमंत्री आवास योजना है.. तो क्यों ना इस कालोनी का नाम भी प्रधानमंत्री के नाम पर रख दिया जाए.. लिहाजा जिला पंचायत सीईओ अनुराग पाण्डेय से चर्चा करने के बाद इस कालोनी का नाम नरेंद्र नगर रखने का निर्णय लिया गया और सरगुजा कलेक्टर किरण कौशल की पहल पर बोनस तिहार कार्यक्रम में अंबिकापुर आये मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कालोनी का नाम नरेंद्र नगर रखने की औपचारिकता को पूरा किया था और आज रमन के गोठ में नरेंद्र नगर का उल्लेख कर मुख्यमंत्री ने इस प्रयास को पूरे प्रदेश के सामने सराहा है..आपको बतादें की फटाफट न्यूज ने नरेंद्र नगर की स्टोरी पूर्व में प्रकाशित की थी और इसके माडल बनने के कयास भी लगाये थे..

पढ़िए नरेंद्र नगर की पूरी खबर 

https://fatafatnews.com/42368