रमकोला थाना क्षेत्र मे हुए अंधे कत्ल का खुलासा

सूरजपुर

थाना रमकोला क्षेत्र में मृतिका कुमारी सबीना पिता अब्दुल गफ्फार का शव झोझवा नाला में  बीते 22 सितंबर को मिला था । मृतका 21 सितंबर को दोपहर में करीब डेढ़ बजे शौच के लिये नाला तरफ गई थी ।  वापस नहीं आने पर उसके परिजन ने उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नही चला। जिसके बाद  22 सितंबर को सुबह नाला के किनारे पत्थर के पास मृत हालत में मृतिका रक्त से सनी हुई मिला था।  परिजन द्वारा रिपोर्ट करने पर उपरोक्त अपराध कायम किया गया। सूचना पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय को दी गई जो मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल एडिषनल एसपी मनीषा ठाकुर, एसडीओपी प्रेमनगर निकोलस खलखो को मौके पर रवाना करते हुये थाना रमकोला, चंदौरा, क्राईम ब्रान्च सूरजपुर, एफएसएल की टीम व डाग स्क्वार्ड को मौके पर रवाना किया गया जो पूछताछ में पूर्व से विवाद लड़कों का मृतिका से बात करने पर से सामने आया।

प्रकरण में जांच के दौरान पता चला कि आरोपी रामकुमार देवांगन कक्षा 9वीं से मृतिका के साथ पढ़ता था एक लकड़ा मृतिका से प्यार करता था परन्तु मृतिका द्वारा इंकार करने पर मन ही मन रंजीष रखता था। कर्मा त्यौहार के समय मृतिका सबीना को बुलाया था जो नहीं आई तब तीनों एक राय होकर योजना बनाकर मृतिका को प्रेमजाल में फंसाकर बहला फुसलाकर जगंल में ले जाकर रखे, दिन में आरोपी अपनी उपस्थिति मृतिका के घर आना जाना कर व बैगा के यहां पूछताछ करना, मृतिका के घरवालों के उपर निगाह रखे थे आरोपी रामकुमार का मकान मृतिका के घर के पास है जो उस पर हमेषा निगाह बनाये रहता था। आरोपी रामकुमार अपने दो साथी अपचारी बालकों के साथ दिन में जंगल में रखना व उसके साथ तीनों के द्वारा जबरन गलत काम करना व हल्ला करके घर जाने की जिद करने पर छोपनीवर नाला में ले जाकर मृतिका की हत्या कर दिये।

इसके बाद मृतिका की मृत्यु हो जाने पर पहने हुये चप्पल, कपड़ों व सलवार, दुपटा को जलाकर नाला में बहा देना तथा मृतिका के शव को उठाकर जहां शौच करने गई थी वहां लाकर पत्थर में टिका दिये। हत्या कर हत्या को छुपाने के आषय से जलाकर बिजली गाज गिरने से जल गई व सिर में गिरने से चोट आना दर्षाया गया। आरोपी रामकुमार देवांगन पिता फुलसाय पनिका उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बोंगा थाना रमकोला का ग्राम बोंगा के अपने दो अन्य साथी अपचारी बालकों के साथ षडयंत्र पूर्वक अपहरण व बलात्कार करना पाया गया जो अपराध क्रमांक 32/14 धारा 302, 366, 376डी, 120बी, 201, 34 भादवि में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेष किया गया। उक्त कार्यवाही में एडिषनल एसपी मनीषा ठाकुर के नेतृत्व में एसडीओपी प्रेमनगर निकोलस खलखो, थाना प्रभारी चंदौरा कबीर साय, थाना प्रभारी रमकोला आर.आर.टोप्पो, एएसआई साधराम चैहान, क्राईम ब्रान्च प्रभारी सी.पी.तिवारी, एएसआई प्रमोद पाण्डेय, रविन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक विषाल मिश्रा, बिसुन देव पैकरा, बनारसी, सुखराम भगत, महेन्द्र मरावी, आरक्षक अक्षय चैरसिया, ललन सिंह, अमरेन्द्र दुबे, सीताराम पैकरा, राजू राजवाड़े, तरूण कोकिला, दीपक किस्पोट्टा, रामप्रकाष साहू व थाना चंदौरा, प्रतापपुर एवं चैकी खड़गवा के स्टाफ सक्रीय रहे।