अम्बिकापुर शिक्षा विभाग द्वारा कराये जा रहे इस आयोजन का नाम सुनकर एक बार आप भी हैरत में पड़ जायेंगे.. हैरत इसलिए की देश और प्रदेश में आज भाजपा की सरकार और इस सरकार के नेता कहते है की कांग्रेस मुक्त भारत होगा.. लेकिन इस आयोजन के नाम को देखकर आपको ऐसा लगता है की कांग्रेस तो भाजपा सरकार के खुद के सिस्टम में बैठी हुई है.. और सरकार के अधीन विभाग कांग्रेस के नाम से आयोजन कर रहा है.. बहरहाल इस नाम को पढने के बाद कोई भी असमंजस में पड़ सकता है.. लिहाजा इस मामले की पड़ताल के लिए हमने विभाग के जिला समन्वयक ब्रिजेश पाण्डेय से जब बात की तो पता चला की एक जैसे नाम होने की वजह से यह असमंजस है.. दरअसल यहाँ पर कांग्रेस का आशय किसी राजनैतिक दल से नहीं है.. बल्की उन्होंने बताया की कांग्रेस शब्द की उत्पत्ति इंग्लिश के कान्ग्रेजेसन शब्द से हुई है और इसका हिन्दी में अर्थ होता है सम्मेलन.. लिहाजा इस आयोजन में कांग्रेस शब्द का आशय सम्मलेन से है ना ही किसी राजनैतिक दल से…
क्या है आयोजन-
दरअसल जिला षिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता ने बताया कि जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता का आयोजन 27 अक्टूबर 2017 को जिला-ई ग्रंथालय अम्बिकापुर में प्रातः 10.30 बजे से आयोजित की जाएगी। विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवाचार से निरंतर विकास कथानक पर मार्गदर्षक षिक्षकों को दायित्व बोध से प्रेरित कर छात्रों को परियोजना कार्य की प्रस्तुति करने कहा गया है। इसके लिए उन्होंने सभी शासकीय एवं अषासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यो से कहा है कि प्रत्येक विद्यालय से कम से कम 2 परियोजना (कनिष्ठ एवं वरिष्ठ समूह) से एक-एक मार्गदर्षक षिक्षक के माध्यम से परियोजना कार्य की प्रस्तुति की जानी है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता 27 अक्टूबर को जिला ई- ग्रंथालय अम्बिकापुर में प्रातः 10.30 बजे से आयोजित की जाएगी। जिला षिक्षा अधिकारी ने सभी प्राचार्यो से कहा है कि परियोजना प्रस्तुति के लिए प्रत्येक विद्यालय के बाल वैज्ञानिकों का पंजीयन पष्चात जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उपस्थिति सुनिष्चित कराएं। जिला स्तरीय प्रतियोगिता को गुणवत्तापूर्ण बनाने के साथ ही प्रतिस्पर्धा दिनांक को मार्गदर्षक एवं छात्र-छात्राएं अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।