
बलरामपुर (कृष्णमोहन कुमार) विकास यात्रा के दौरान सीएम रमन सिंह ने बलरामपुर हाई स्कूल मैदान में स्वागत सभा को सम्बोधित किया..इस दौरान सीएम ने कांग्रेस की विकास खोजो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा की कांग्रेस को अगर विकास ही खोजना है,तो छत्तीसगढ़ के पिछड़े जिले बलरामपुर में आकर देखे..जहां हमने एक ग्राम पंचायत को आज जिला मुख्यालय में तब्दील कर दिया है..हमारी सरकार ने बलरामपुर जिले के सर्वांगीण विकास करने में कोई कोर कसर नही छोड़ी..और आज भी जिले के कई क्षेत्रों में विकास की धारा निर्बाध गति से बह रही है..