यूथ इंटक के कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

अम्बिकापुर

नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के निर्देषानुसार यूथ इंटक के प्रदेष उपाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह से मुलाकात कर सरगुजा जिले से संबंधित कई समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा तथा समस्याओं के जल्द निराकरण की मांग की। ज्ञापन में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के निर्देषानुसार सरगुजा संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर के हाॅकी स्टेडियम को एस्ट्रोटर्फ करने की स्वीकृति देने, लखनपुर में महाविद्यालय खोलने की मांग जिस पर पूर्व में मुख्यमंत्री ने आष्वासन दिया था कि जल्द ही महाविद्यालय खोला जायेगा। दरिमा हवाई पट्टी का निर्माण कार्य पूर्ण करा हवाई यात्रा षिघ्र प्रारंभ करने हेतु निर्देषित करने की मांग का ज्ञापन पत्र सौंपा है। यूथ इंटक के उपाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह से चर्चा के दौरान अम्बिकापुर की सड़कों पर मौत बन कर दौड़ती कोल वाहनों पर लगाम लगाने हेतु अधिकारियों को निर्देषित करते हुए बाईपास सड़कों का निर्माण करा कोल परिवहन कराने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री से प्रति एकड़ धान की खरीदी हेतु बने नियम तथा बोनस को लेकर भी चर्चा की और कहा कि किसानों के मेहनत व आर्थिक क्षति को देखते हुए सरकार निर्णय को वापस लेने तथा पूर्व की भांति धान खरीदी व बोनस देने पर विचार करें। ज्ञापन सौंपने के दौरान कमलकांत सेन, अमित तिवारी राजा, राहुल सिंह, निखिल विष्वकर्मा व विकल झा मौजुद थे।