अम्बिकापुर
यूटीसी विश्वविद्यालय शिक्षण संस्थान में विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नारेबाजी करते हुये मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया। वहां से पैदल ही कार्यकर्ता व छात्र सरगुजा यूनिवर्सिटी पहुंचे और उसका घेराव करते हुये जमकर नारेबाजी की।
कार्यकर्ताओं का कहना था कि सरगुजा यूनिवर्सिटी के विश्वविद्यालय शिक्षण संस्थान में समस्याओं का अम्बार है। यहां न तो पीने के लिये पानी की सुविधा है और न ही पर्याप्त प्रोफेसर हैं। कम्प्यूटर की कमी के कारण छात्र सही रूप से अपनी पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। उक्त समस्याओं को लेकर अभाविप ने विश्वविद्यालय प्रबंधन का ध्यानाकर्षण कराया था, परंतु समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आज कार्यकर्ता व छात्र लामबंद हो गये। समस्याओं को लेकर यूटीडी में ताला जड़ दिया और विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन को घेरते हुये ज्ञापन सौंपा है।