युवा कांग्रेस ने शिक्षा मंत्री से लापता छात्र को जल्द तलाशने की मांग की..!

अम्बिकापुर

स्कूली शिक्षा मंत्री केदार कश्यप के अम्बिकापुर प्रवास पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में सीतापुर सूर्यापारा स्कूल से लापता हुये बालक श्रीमान एक्का के 21 दिन बाद भी पता नहीं लगने पर एक ज्ञापन सौंपकर छात्र को तलाशने व जल्द कार्यवाही किये जाने की मांग की। स्कूली शिक्षामंत्री को सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि बालक श्रीमान एक्का आत्मज स्व. मिथलेश एक्का केन मेमोरिएल इंग्लिश मिडियम स्कूल सूर्यापारा सीतापुर के कक्षा 11 वीं में अध्ययनरत हैं व स्कूल के छात्रावास में ही अन्य छात्रों के साथ ही रहता है, जो गत 24 नवम्बर को स्कूल समय के पश्चात से ही लापता है। गत 29 नवम्बर को उसके परिजन हिरल्लु एक्का जो कि बालक का दादा है उसको छात्रावास अधीक्षक के द्वारा मोबाईल से सूचित किया गया कि आपका बालक गत 24 नवम्बर के शाम से ही छात्रावास के अन्य बालक अश्वनी के साथ उसके पैतृक गांव में देखा गया है। उसके उपरांत परिजनों के द्वारा गत 30 नवम्बर को बतौली थाना में गुमशुदगी रिपोर्ट कराई गई थी, परंतु वहां के थाना प्रभारी के द्वारा इस संबंध में कोई रूचि नहीं ली गई है तथा गुमशुदगी रिपोर्ट की पावती मांगने पर भी परिजनों को नहीं दी गई तथा आज दिवस तक बालक श्रीमान एक्का का कोई अता-पता नहीं है, जिससे पीडि़त परिवार काफी परेशान है।

युवा कांग्रेस ने स्कूली शिक्षा मंत्री से मिलकर छात्र को जल्द तलाशने में पीडि़त परिवार के सहयोग करने की मांग की है। इस आशय का ज्ञापन युवा कांग्रेस द्वारा पूर्व में गृहमंत्री, पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा, पुलिस अधीक्षक सरगुजा को भी सौंपकर जल्द से जल्द छात्र को तलाशने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान सरगुजा युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय सिंह, हिमांशु जायसवाल, महासचिव युवा कांग्रेस सतीश बारी, महासचिव युवा कांग्रेस अविनाश शुक्ला, छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष जायसवाल, शेखर गुप्ता, शुभम जायसवाल एवं अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता युवक कांग्रेस उपस्थित थे।