उमडते है कई गांव के लोग , अपनी तरह का अनूठा है यह आयोजन
समाज में विशिष्ट योगदान देने वालों के प्रोत्साहन के साथ असहाय बच्चो की शिक्षा का जिम्मा भी लेती है समिति
सिलफिली देश के अधिकांश हिस्से मे दशहरा पर्व पर रावण दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया जाता है, लेकिन ग्राम पंचायत सिलफिली में विजयदशमी का त्यौहार समाजिक उत्थान के लिए मनाया जाता है। पिलखा सेवा समिति के प्रयास से यहाँ इस वर्ष बार 55 फीट के रावण दहन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया | ग्रामीण अंचल में कार्यक्रम होने के कारण यहाँ करीब 20 हजार की संख्या में दर्शक रावण दहन का कार्यक्रम देखने स्थानीय 10 वि बटालियन के पुलिस अपने परिवार सहित हाई स्कूल पहुचे थे | दर्शको के होने वाले भीड़ को देखते हुए समिति के द्वारा कार्यक्रम स्थल में वाहनों का प्रवेस वर्जित करके अन्यत्र पार्किंग की व्यवस्था की गई थी |
समिति के द्वारा स्थानीय प्रतिभाओ के प्रोत्साहन के लिए ना केवल रावण दहन किया बल्कि आसपास गांवो के निर्धन बच्चो की स्कूल फीस मुहैया कराने के साथ सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओ को प्रोत्साहित करने और शिक्षा और विभिन्न क्षेत्रो मे बेहतर कार्य करने वाले क्षेत्र के नागरिको का सम्मान भी किया। गौरतलब है की इस आयोजन में अतिथि के रूप में गृह ,जेल,एवम सहकारिता मंत्री माननीय रामसेवक पैकरा, सांसद कमलभान सिंह ,पूर्व विधायक रजनी रविशंकर त्रिपाठी, अम्बिकापुर नगर निगम सभापती शफी अहमद, भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष अनूप सिन्हा,बाबूलाल अग्रवाल और स्थानीय ग्राम सिलफिली के सरपंच संजय सिंह नेटी उपस्थित थे ।
पुलिस प्रशासन के एस डी ओ पी श्री ध्रुव एवं जयनगर थाना के स्टाफ, 10 बटालियन के जवान द्वारा सुव्यस्थित व्यवस्था विशेष योगदान रहा रावण दहन के कार्यक्रम में 25 से 30 हजार की भीड़ ने बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक पर रावण दहन के कार्यक्रम में हिस्सा लिया इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति राम सेवक पैकरा ने संबोधित किया श्री पैकरा ने कहा स्वच्छता एवं बुराई पर अच्छाई की जीत पर सन्देश |इस कार्यक्रम में अतिथियों ने प्रतीकात्मक श्रीराम ,लक्ष्मण और सीता जी का तिलक लगाकर उनकी पूजा कर कार्यक्रम की शुरुवात की | रजनी रविशंकर त्रिपाठी ने समिति के प्रगितिशील किसानो तथा मेधावी विद्यार्थियों के प्रोत्साहन को सराहा वहीँ सफी अहमद जी ने इस तरह के स्थानीय प्रतिभाओ के सम्मान करने को काफी सराहना की , अनूप सिन्हा ने सरपच संजय सिंह नेटी के सिलफिली में उनके किये गए कार्यो की सराहना की और समिति के द्वारा असहाय छात्रों के पढाई का जिम्मा उठाने के सकारात्मक पहल की सराहना की |
पिलखा सेवा समिति द्वारा मेधावी छात्रों को बोर्ड परीक्षा सर्वाच्च अंक आर्जित करने वाले राधा गोविंद स्कूल के- मनोज कुर्रे शारदा पब्लिक स्कूल- सुभम गुप्ता शा.उ.मा. विद्यालय सिलफिलि से -संदीप यादोव रेशमी राय ,सर्वोच्च नागरिक सम्मान- भगवान दास ,विशिस्ट नागरिक सम्मान- रामनारायण कुशवाहा ,कृष्ण चंद तिवारी,मनोहर सिंह ,महिला सशक्तिकरण सम्मान- किरण कुशवाह ,देवन्नति सिंह ,युवा सम्मान -आशीष यादव, अभिषेक कुशवाहा ,राजीवलोचन विशवकर्मा, सेवनिविर्ती सम्मान-घरबरण को दिया गया साथ ही समिति द्वारा 2 निर्धन परिवार के बच्चों का एक वर्ष की स्कूल की फीस का जिम्मेदारी ली गयीं इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारत के बहु चर्चित पाइप कंपनी फिनोलेक्स कंपनी तथा अम्बिकापुर के जाने माने डेंटिस्ट अनुज दुबे ,व सिलफिलि के शंकर टेंट का विशेष योगदान कार्यक्रम के सुरुवात में नगर में मोटर साइकिल रैली व राम सीता लक्छ्मण हनुमान की शोभा यात्रा निकाली गई सोभा यात्रा में शारदा पब्लिक स्कूल के बच्चो द्वारा भाग लिया गया कार्य क्रम में माइक संचालन शिव नारायण सिंह व गोपाल बडाई द्वारा किया गया |
इस कर्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सदस्य राजेश कुशवाहा, अनिल विशवकर्मा, पवन विस्वास,धीरज विश्वास, अभिषेक सरकार, गोविंद कुशवाहा, संजय दास, पवन बर्मन, नरेश साहा, नरेंद यादव व टीम, रंजन दास,राहुल साहा, राहुल गुप्ता, महेंद्र सिंह, अजय,देवेंद्र, धनन्जय कुशवाहा,संदीप कुशवाहा, पंकज, डेविड, मुकेश कुशवाहा,इसान, गोपाल का विशेष सहयोग मिला |