मैनपाठ के कोट गांव मे हुआ जन समस्या निवारण शिविर.

अम्बिकापुर 11 जुलाई 2014
  • कोट जनसमस्या निवारण शिविर में 189 आवेदन मौके पर निराकृत
  • समृद्ध सरगुजा के लिए महिलाओं ने लिया संकल्प
  • कृषि यंत्र, ट्रायसायकल एवं परिवार सहायता राषि वितरित 
सरगुजा जिले के मैनपाट विकासखण्ड अंतर्गत कोट ग्राम में गुरूवार को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 222 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें मांग से संबंधित 218 आवेदन एवं षिकायत से संबंधित 4 आवेदन शामिल है। षिविर स्थल पर मांग से संबंधित 187 एवं षिकायत से संबंधित 2 आवेदनों का निराकरण किया गया। षिविर में स्थानीय विधायक श्री अमरजीत भगत, जनपद उपाध्यक्ष, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन, पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरराज पी., वनमण्डलाधिकारी मोहम्मद शाहिद, जिला पंचायत सीईओ श्री आर. एक्का, अनुविभागीय अधिकारी श्री ज्योति प्रकाष कुजूर एवं अन्य जिलाधिकारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।MAINPAT 3
शिविर में कृषि विभाग द्वारा 10 किसानों को उड़ावनी पंखा, एक किसान को पावर ट्रिलर तथा 5 किसानों को कृषि यंत्र किट प्रदान किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 10 बच्चों का अन्प्रासन एवं 10 गर्भवती माताओें का गोद भराई कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। राष्ट्रीय परिवार सहायता के तहत 5 लोगों को 20-20 हजार रूपए का चेक प्रदान किया गया। षिविर में 3 निःषक्त व्यक्तियों को ट्रायसायकल तथा 150 बच्चों को आय जाति एवं निवास प्रमाण पत्र मौके पर ही प्रदान किया गया।
षिविर को संबोधित करते हुए सीतापुर विधायक श्री अमरजीत भगत ने लोगों से षिविर में विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारियों को ध्यान से सुनने एवं पात्रतानुसार उसका लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि षिविर के माध्यम से जिला प्रषासन लोगों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही त्वरित निराकरण सुनिष्चित करती है। इससे ग्रामीणों को जिला कार्यालय नहीं जाना पड़ता और स्थानीय स्तर पर ही निराकरण हो जाता है।
MAINPAT 1
कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन ने अपने उद्बोधन में लोगों से सुपोषित, षिक्षित एवं समृद्ध सरगुजा अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान सुनिष्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से संकल्प दिलवाया कि समृद्ध गांव और समृद्ध सरगुजा के लिए समूह में मिलकर कार्य करेंगे। अपने गांव में अषिक्षा, कुपोषण और गरीबी को हटाने एकजुट होकर कार्य करेंगे। कलेक्टर ने महिलाओं की कलाई में धागा बांधकर संकल्प दिलवाया गया। उन्होंने कहा कि सरगुजा की समृद्धि के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सजगता एवं ईमानदारीपूर्वक करना होगा। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं एवं पुरूषों से कहा कि अपने अधिकारों को जानने एवं समझने के लिए षिक्षित होना आवष्यक है। इसके लिए उन्होंने लोगों से गांव में संचालित होने वाली साक्षरता कक्षाओं में जाने का आग्रह किया। कलेक्टर ने कहा कि अपने घरों के आसपास पर्याप्त साफ-सफाई रखें तथा सभी मिलकर गांव को ही स्वच्छ रखने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें, तभी हम सुपोषित, षिक्षित एवं समृद्ध सरगुजा अभियान को सफल कर पाएंगें।
  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरराज पी. ने लोगों से कहा कि अनजान व्यक्तियों के गांव में आने पर उसकी सूचना समीप के थाना में जरूर दें। किसी को घर किराये पर देने की स्थिति में भी उसकी जानकारी थाने में दर्ज करायें। संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में कोटवार जानकारी तुरंत पहुंचाए। षिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल लगाकर विकासीय योजनाओं की जानकारी दी गई।