मैनपाट में हाथियों का कहर जारी : 6 घर तोडे

अम्बिकापुर

मैनपाट के तराई इलाकों में हाथियो का कहर आज तीसरे दिन भी जारी रहा। सोलह हाथियों के दल ने गुरूवार की रात ग्राम नर्मदापुर के चोरकी पानी व बाबा पहाड़ में जमकर उत्पात मचाया। हाथियों के गांव में पहुंचते ही ग्रामीण घर छोड़ कर भाग खडे हुये। इस दौरान हाथियों ने दोनों स्थानों में कुल छः घरों को तोड़ दिया। हाथियों के दहषत से ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर थे। अभी भी हाथियों का दल नर्मदापुर में ही डटा हुआ हैं मैनपाट के तराई इलाकों में हाथियों ने पिछले तीन दिनों से ग्रामीणों का जीन दुष्वार करके रखा है। पिछले तीन दिनों में हाथियों ने क्षेत्र में 22 घरों को तोड़ दिया है। वहीं खेत में लगी टाव की खेती व खलिहान में रखे धान को नुकसान पहुंचाया है।

गुरूवार की रात 16 हाथियों का दल ग्राम नर्मदापुर के चोरकीपानी व बाबा पहाड़ पहुंचा। हाथियों के गांव में पहुंचते ही ग्रामीण परिवार सहित भाग खडे़ हुये। इसके बाद हाथियों का कहर ग्रामीणों के घर पर टूट पड़ा। छः घरों को ढ़हाते हुये घर में रखे सामानों को बरबाद कर दिया। इसके अलावा हाथियों ने खेतों में लगी टाव की फसल को रौंद डाली। हाथियों की दहषत से ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर है। तीन दिनों से क्षेत्र में हाथियों की धमक से वन अमला सक्रिय है। हाथियों के कारण हो रहे नुकसान का आंकलन वन विभाग के द्वारा लगातार किया जा रहा है। मुआवजा प्रकरण बनाकर ग्रामीणों को राहत दी जा रही है। आज वन अमला ग्राम चोरकीपानी व बाबा पहाड़ पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया।